इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा पर तनाव देखा जा रहा है। शनिवार तड़के दोनों ओर से गोलीबारी हुई। अफगानिस्तान तालिबान (Taliban) के लगभग 8 लड़ाके मारे गए हैं। वहीं 16 अन्य लोग घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि अफगान बलों की ओर से अफगानिस्तान के पिलवासिन इलाके में अकारण गोलीबारी की गई। इसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई है। जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान तालिबान के दो प्रमुख कमांडर खलील और जान मोहम्मद गोलीबारी में मारे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान सेना के एक कैप्टन समेत 5 लोग घायल हुए।
कथित तौर पर अफगान बलों ने 7 सितंबर की सुबह पिलवासिन में हाई टेक हथियारों का इस्तेमाल करके पाकिस्तानी चेक पोस्ट पर गोलीबारी की। पाकिस्तान में लगातार आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसके अलावा हाल के महीनों में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर अफगानिस्तान की ओर से हमलों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। पाकिस्तान ने फिर अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार से अपनी जमीन का इस्तेमाल तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान को करने से रोकने को कहा है।
अफगानिस्तान नहीं मानता डूरंड लाइन
इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमाओं पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों को सख्ती से लागू करने के फैसले के तहत एक प्रमुख नीतिगत बदलाव पेश किया था, ताकि आतंकियों और तस्करी के सामानों को रोका जा सके। दोनों देशों के बीच डूरंड लाइन है। अफगानिस्तान इसे मान्यता नहीं देता है। उसका तर्क है कि अंग्रेजों ने जातीय पश्तूनों को अलग करने के लिए इसे बनाया था। 2,640 किलोमीटर लंबी सीमा 1893 में ब्रिटिश शासित भारत और अफगानिस्तान के तत्कालीन शासक अब्दुर रहमान खान के बीच एक समझौते के तहत बनी थी।
इजरायल पाकिस्तान के बीच इमरान कराएंगे दोस्ती? दावे से हड़कंप
पाक-अफगान के बीच है लंबी सीमा
दोनों देशों के बीच 18 क्रॉसिंग पॉइंट्स हैं। जिसमें तोरखम और चमन का इस्तेमाल व्यापार और लोगों की आवाजाही के लिए किया जाता है। साल 2017 में पाकिस्तान ने सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए अफगानिस्तान के साथ सीमा पर बाड़ लगाना शुरू कर दिया था। अफगानिस्तान ने इसकी निंदा की थी। इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने कहा था कि पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा के पास अफगान सीमा पर मुठभेड़ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved