• img-fluid

    बांग्लादेश में भीषण विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

  • March 07, 2023

    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में मंगलवार को हुए एक विस्फोट (explosion) में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, इस हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। इससे पहले, शनिवार को बांग्लादेश के चटगांव में एक ऑक्सीजन संयंत्र (oxygen plant) में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए।


    स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीताकुंडा उपजिला के केशबपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद लोगों ने आग की लपटों को उठते देखा था। वहीं, इसी सील फरवरी में ढाका में एक आवासीय इमारत में आग लग गई थी। इस हादसे में एक की मौत को गई थी, तो वहीं कई लोग झुलस गए थे।

    Share:

    कैदियों के आधार प्रमाणीकरण के लिए राज्य सरकारों को अधिकृत किया केंद्रीय गृह मंत्रालय ने

    Tue Mar 7 , 2023
    नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने राज्य सरकारों (State Governments) को कैदियों (Prisoners) के आधार प्रमाणीकरण के लिए (For Aadhaar Authentication) अधिकृत किया (Authorized) । इसके जरिए वो अन्य सेवाओं के अलावा स्वास्थ्य देखभाल, कौशल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, मुलाकातियों के साथ मिलने और कानूनी सहायता प्राप्त कर सकेंगे। गृह मंत्रालय ने इसको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved