ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में मंगलवार को हुए एक विस्फोट (explosion) में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, इस हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। इससे पहले, शनिवार को बांग्लादेश के चटगांव में एक ऑक्सीजन संयंत्र (oxygen plant) में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीताकुंडा उपजिला के केशबपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद लोगों ने आग की लपटों को उठते देखा था। वहीं, इसी सील फरवरी में ढाका में एक आवासीय इमारत में आग लग गई थी। इस हादसे में एक की मौत को गई थी, तो वहीं कई लोग झुलस गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved