img-fluid

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर जमकर विवाद, SP पर हमला

January 02, 2023

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक चर्च में धर्मांतरण (conversion to church) को लेकर हिंसा हुई। नारायणपुर में आदिवासी समाज (tribal society) में गुस्सा है और वो सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों (protesters) ने सोमवार को मौके पर पहुंचे नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार (SP Sadanand Kumar) पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई।

बताया जा रहा कि आदिवासी समाज को धर्मांतरण की जानकारी मिली थी। जिसे लेकर समाज के लोग भड़क गए। आरोप है कि इस दौरान धर्म विशेष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इसमें कई लोग घायल हो गए। विरोध बढ़ गया और भीड़ ने एक चर्च में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। भीड़ को शांत करने की कोशिश करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।


एसपी सदानंद कुमार ने कहा “आज हमने कलेक्टर कार्यालय में आदिवासी समुदाय के नेताओं के साथ बैठक की, जहां हमने उन्हें अपना विरोध शांतिपूर्ण रखने के लिए कहा। लेकिन कुछ लोग चर्च पर हमला करने के लिए गए। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांत रहने के लिए मनाने की कोशिश की। अचानक मुझ पर पीछे से हमला किया गया, जिससे मैं घायल हो गया। आगे की जांच जल्द ही की जाएगी। बता दें कि इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से नारायणपुर जिले में आदिवासी ईसाई प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share:

इंस्टाग्राम पर नकली पिस्टल के साथ लोगों को डराने वाला चाकू के साथ पकड़ाया

Mon Jan 2 , 2023
उज्जैन। अवैध रूप से हथियार (illegal arms) लेकर घूमते पाए जाने व सोशल मीडिया पर हथियारों (weapons on social media) के साथ फोटो डालने वाले एक आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपित को गिरफ्तार (arrested the accused) करने में पंवासा थाना पुलिस ने सफलता प्राप्त की। आरोपी से पूछताछ जारी है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved