विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां एक स्कूल के बच्चों से भरा ऑटो एक लॉरी में टकरा गया। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के सारे बच्चे सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ऑटो के अंदर फंसे कुछ बच्चों को बाहर निकाला। टक्कर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑटो पूरी तरह पलट गया था।
शहर के संगम सारथ थिएटर चौराहे के पास एक लॉरी ने स्कूली छात्रों को ले जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। बुधवार सुबह छात्रों को लेकर रेलवे स्टेशन से सिरीपुरम की ओर जा रहे ऑटो और लॉरी के बीच ये जबरदस्त टक्कर हुई। ऑटो में सवार सात छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। 2 की हालत ज्यादा गंभीर है। सड़क पर खून से लथपथ पड़े छात्रों को स्थानीय लोगों ने पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।
चश्मदीद के मुताबिक, लॉरी चालक और क्लीनर ने भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद ऑटो चालकों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। सभी छात्र बेथानी स्कूल के लग रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved