रीवा| शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज चौराहा रोड पर भगवान शीत भंडार में अज्ञात कारणों से कल देर रात लगभग 1:00 बजे आग लग गई
रहवासियों ने भी महसूस किया भय, अग्निकांड का कारण अज्ञात
भीषण अग्नि ने पलक झपकते ही प्रलयकारी स्थिति मे पहोच गयी l आस पास के लोगों पर भय का माहौल व्याप्त हो गया, आग इतनी भयंकर थी के देखते ही देखते लाखों का समान जल कर खाक हो गया
प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए, प्रलयकारी स्थिति से निबटने का नहीं सुझा कोई उपाय
रीवा मे पुलिस प्रशासन काम कम नाम ज्यादा के फार्मूले पर चलता है, ऐसे मे यदि कोई बड़ी आपदा अचानक से आ जाती है तब प्रशासनिक स्तर के बड़े अधिकारी इसे अपने आराम मे दखल डालना समझते हैं l और बमुश्किल ही मौके पर पहोच पाते हैं l पर मीडिया मे ये इतने जॉ बाज दीखते हैं की शायद ही विश्व मे इनके बराबर सुरवीर, बुद्धिमान, ईमानदार,कोई दूसरा व्यक्ति होगा l पर जमीनी हकीकत बड़ी भयावक है इतनी बड़ी घटना मे पुलिस विभाग का कोई बड़ा जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं गया l
आखिर क्या हो सकता है इस भीषण आपदा का कारण
सूत्रों की मानें तो जॉन टावर कालेज रोड स्थित विद्युत् ट्रांसफार्मर वा खम्भे मे खुले तार से कनेक्शन, और मीटर वाचक को चंद रूपये देकर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग एक बड़ी वजह मानी जा सकती है l पुलिस द्वारा मामले पर कुछ बयान लिए गए हैं पर कुछ दिन व्यतीत होने के बाद यह जाँच समाप्त होकर मामला रफा दफा हो जाएगा l जनता भी भूल जाएगी के क्या हुआ था, और जिसका नुकसान हुआ है वो भी भूल जाएगा के उसका इतना नुकसान हुआ है l अपने नुकसान की भरपाई जनता से कर लेगा l
अंत मे जनता का ही पीस दिया जाना तय है l
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved