नई दिल्ली. मध्य अमेरिका में मौजूद कोस्टा रिका (Costa Rica) देश में गुरुवार को एक भयंकर प्लेन हादसा हुआ है. इसमें प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) के वक्त बीच में से टूट दिया, जिससे उसके दो टुकड़े हो गए. इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को Costa Rica के Juan Santa Maria इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसा हुआ. दरअसल, DHL के कार्गो प्लेन में कुछ यांत्रिक समस्या आई थी, जिसके बाद जुआन सांता मारिया एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, इसी दौरान उसके दो टुकड़े हो गए.
Video footage of the DHL Boeing 757 Freighter just as it skidded off the runway at SJO.
Read more at AviationSource!https://t.co/63ONa6oRCD
Source: Unknown#DHL #JuanSantamariaAirport #AvGeek #Crash #Accident pic.twitter.com/EI9ew6YVXN
— AviationSource (@AvSourceNews) April 7, 2022
जर्मनी(Germany) की कंपनी DHL का पीले रंग का यह विमान जब जमीन पर आया तो इसमें से धुआं निकल रहा था. बताया जा रहा है कि यह रनवे से फिसल गया था और फिर विमान के पीछे वाले पहियों के पास से दो टुकड़ों में टूट गया.
यह हादसा गुरुवार को सुबह 10.30 बजे हुआ था. Boeing-757 प्लेन ने सांता मारिया एयरपोर्ट से ही उड़ान भरी थी. लेकिन फिर 25 मिनट के बाद ही वह वापस आ गया क्योंकि उसमें कुछ खराबी आई थी, जिसकी वजह से उसको इमरजेंसी लैंडिंग करनी थी. हादसे के बाद एयरपोर्ट शाम छह बजे तक बंद रहा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved