नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत कल यानी 31 मार्च से होने जा रही है. पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. टी20 लीग के नए सीजन से पहले नियमों में बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव मैच का परिणाम तक बदल सकते हैं.
एक ऐसा ही नियम अनफेयर मूवमेंट का है. मैच के दाैरान यदि कोई फील्डर या विकेटकीपर गेंद फेंके जाने के दौरान बल्लेबाज को झांसा देने की कोशिश करता है, तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल दे सकता है. इतना ही नहीं बल्लेबाजी करने वाली टीम को पेनल्टी के तौर 5 रन भी दे.
यह नियम आईसीसी के 2017 में लाए फेक नियम जैसा ही है. इसमें भी फील्डर द्वारा बैटर को झांसा देने या उसे किसी तरह से बाधित करना शामिल है. ऐसा होने पर सिर्फ गेंद ही डेड बॉल नहीं मानी जाएगी. बल्लेबाजी टीम को उस गेंद पर बने रन के अलावा पेनल्टी के भी 5 रन.
आईसीसी से इस नियम को लागू करते हुए कहा था कि कई बार फील्डर बिना गेंद लिए भी मैदान पर ऐसा दिखाते हैं, जैसे कि गेंद उनके पास है. इससे वे बैटर्स को धोखा देने की कोशिश करते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली की फेक फील्डिंग का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि अंपायर्स की ओर से ऐसा कुछ नहीं कहा गया था.
आईसीसी के इस नियम के चलते कई खिलाड़ी सजा भी पा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मार्नस लैबुशेन सजा पाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. यह नियम 28 सितंबर 2017 को लागू हुआ था और 2 दिन के अंदर ही लैबशुेन इसमें फंस गए थे. घरेलू वनडे टूर्नामेंट के दौरान लैबुशेन क्वींसलैंड बुल्स की ओर से खेलते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया-11 के खिलाफ बैटर को झांसा देने की कोशिश कर रहे थे.
आईपीएल 2023 में पेनल्टी के 5 रन कई टीमों को भारी पड़ सकते हैं, क्योंकि आईपीएल के इतिहास का देखें, तो 11 मैच में टीम को एक रन से तो 10 मैच में 2 रन से जीत मिली है. 7 मैच में टीम को 3 रन से जीत मिली है. यानी 28 मैच का परिणाम 3 या उससे कम से निकला है. आईपीएल 2023 की बात करें, तो हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. पिछले सीजन में उसने राजस्था रॉयल्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. ऐसे में पंड्या एक बार फिर ऐसा ही कारनामा दोहराने उतरेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved