• img-fluid

    31 जुलाई तक मैदानी अफसरों के तबादले, इंदौर प्रशासन भी चपेट में

  • July 20, 2023

    चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट, 1 अगस्त से मतदाता सूची को देना है अंतिम रूप, थाना प्रभारियों के बाद अब बड़े अफसरों की बारी
    इंदौर।  विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर तीन साल से एक ही जगह पदस्थ मैदानी अफसरों (Officers) के तबादले चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देशानुसार होना है। कल रात 673 थाना प्रभारियों (Station House Officers) की लम्बी-चौड़ी सूची जारी हुई, जिसमें इंदौर से भी 46 थाना प्रभारियों के तबादले (Transfers) हुए हैं। 31 जुलाई तक पुलिस-प्रशासन के बड़े अफसरों के तबादले होना है, जिसकी चपेट में प्रशासन भी आएगा, क्योंकि अधिकांश अपर कलेक्टर, एसडीएम को तीन साल हो चुके हैं। पिछले दिनों एक अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर (Dr. Abhay Bedekar) तो अलीराजपुर कलेक्टर बनकर चले भी गए। 1 अगस्त से मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की कवायद शुरू होगी।


    भारत निर्वाचन आयोग ने कुछ दिनों पहले ही मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन साल से पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले करने के निर्देश दिए थे। 31 जुलाई तक ये तबादले किए जाना है, क्योंकि 1 अगस्त से मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू होगी और अपर कलेक्टर, एसडीएम चूंकि चुनाव कार्य में सीधे जुड़े रहते हैं और उनके हस्ताक्षर से ही मतदाता सूची संशोधन से लेकर अंतिम रूप देने के कार्य होते हैं। इंदौर कलेक्ट्रेट की बात की जाए तो हालांकि कलेक्टर को छोडक़र अधिकांश अन्य अधिकारियों को तीन साल हो गए हैं। अपर कलेक्टर और एडीएम अजय देव शर्मा, राजेश राठौर से लेकर एसडीएम मुनीष सिरपुर, रवीश श्रीवास्तव, अंशुल खरे, शाश्वत शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के तबादले होना है, जिसके चलते अधिकांश नए अधिकारी ही प्रशासन में पदस्थ होंगे। कुछ समय पूर्व अपर कलेक्टर सपना लोवंशी और एसडीएम प्रिया वर्मा को इंदौर भेजा गया था। अभी जी-20 सम्मेलन में पुलिस-प्रशासन भी जुटा है। संभवत: उसके बाद तबादलों की सूची जारी होगी। कुछ अधिकारी कलेक्टर बनने की दौड़ में भी हैं, वहीं एक अपर कलेक्टर डॉ. बेडेकर को अवश्य कलेक्टरी मिल गई। इसी तरह पुलिस महकमे में भी तबादले होना है। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से तीन साल से मैदान में जमे अफसरों की सूची भी मांगी है और उनके किए गए तबादलों का ब्योरा भी आयोग लेगा। दरअसल विपक्ष यानी कांग्रेस सहित अन्य दल आयोग को इन अधिकारियों के तबादले करने की मांग भी लगातार करते रहे हैं। कुछ जिलों के कलेक्टरों के भी तबादले होंगे, जो शासन की योजनाओं और मंशा अनुरूप परिणाम नहीं दे पाए और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन कलेक्टरों की पदस्थापना की जाएगी। इसी तरह अपर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम के साथ एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी और अन्य अधिकारियों की तबादला सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कल थाना प्रभारियों की थोक तबादला सूची जारी हो ही गई, जिसमें जिले के अधिकांश थाना प्रभारी इधर से उधर कर दिए गए।

    Share:

    पकड़ाया तस्कर, पहले भी मिला था हथियारों का जखीरा

    Thu Jul 20 , 2023
    इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच ने कल एक तस्कर को गिरफ्तार कर एक देसी पिस्टल जब्त की। यह आरोपी कुछ साल पहले भी पकड़ा गया था और इससे 15 देसी पिस्टल मिली थीं। यह डकैती की योजना में भी पकड़ा जा चुका है। क्राइम ब्रांच ने कल खजराना पुलिस के साथ मिलकर नूरेज मंसूरी नामक तस्कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved