• img-fluid

    ग्वादर में CPEC से जुड़े चीनी इंजीनियरों पर फिदायीन हमला, 9 लोगों की मौत

  • August 21, 2021

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के ग्वादर शहर (Gwadar city of Pakistan) में एक बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 9 चीनी नागरिकों के मारे जाने (9 Chinese civilians killed) की सूचना है। बलोचिस्तान पोस्टी की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चाइना-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर China-Pakistan Economic Corridor (CPEC)से जुड़ी एक सड़क के निर्माण में लगे चीनी इंजीनियरों के काफिले में यह धमाका हुआ है।
    वहीं, पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ ने शुरुआती रिपोर्ट में कहा है कि चीनी इंजीनियर्स के काफिले पर फादियीन हमला (fidayeen attack) हुआ है। अखबार ने बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि कम से कम दो बच्चों की मौत हुई है तो कुछ अन्य लोग घायल हैं। एक चीनी इंजीनियर के घायल होने की बात कही है।



    एक महीने पहले भी खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में चीनी इंजीनियरों के ले जा रही बस में धमाका हुआ था, जिसमें 9 चीनी नागरिकों सहित 13 लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तान ने शुरुआत में कहा था कि बस में खराबी की वजह से गैस लीक हुआ और इससे धमाका हो गया। हालांकि, चीन के दबाव में पाकिस्तान ने इसे बम धमाका बताया और जांच शुरू की। बाद में पाकिस्तान ने धमाके के पीछे विदेशी शक्तियों का हाथ होने का आरोप लगाया था।

    Share:

    मुरलीधरन को सचिन से नहीं..इस बल्लेबाज से लगता था डर, किया खुलासा

    Sat Aug 21 , 2021
      नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन (muttiah muralitharan) ने कहा कि उन्हें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को गेंदबाजी करने में डर नहीं लगता था, क्योंकि वह उन्हें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) या ब्रायन लारा (Brian Lara) जैसा नुकसान नहीं पहुंचाते थे. दिग्गज स्पिनर ने कहा कि वर्तमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved