img-fluid

मंगेतर ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक तो एक्ट्रेस ने तोड़ दी सगाई

May 27, 2021

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तानी एकट्रेस(Pakistani actress) जोया नासिर (Zoya Nasir)ने अपने धर्म (Religion) के लिए स्टैंड लेते हुए अपने मंगेतर क्रिश्चियन बेटज़मैन(christian betzman) के साथ सगाई तोड़ दी(Broke engagement) है. जोया नासिर (Zoya Nasir) का ये फैसला तब आया जब क्रिश्चियन बेटज़मैन(christian betzman) ने सोशल मीडिया पर इजरायल-फिलिस्तीन विवाद(Israel-Palestine Dispute) पर अपना पक्ष रखा. साथ ही पाकिस्तान का मजाक(Pakistan’s joke) उड़ाते हुए उसे थर्ड वर्ल्ड कंट्री(Third world country) बताया.

क्रिश्चियन बेटज़मैन(christian betzman) एक जर्मन ब्लॉगर(German blogger) हैं. उनकी पोस्ट काफी हंगामा बरपा है. अपनी पोस्ट में क्रिश्चियन बेटज़मैन(christian betzman) ने लिखा कि इस वक्त दुआ करने से कुछ नहीं होगा. क्रिश्चियन बेटज़मैन(christian betzman) ने उन पाकिस्तानियों पर भी सवाल उठाए जो फिलीस्तीन के सपोर्ट में आवाज उठा रहे हैं.

क्रिश्चियन बेटज़मैन(christian betzman) के मुताबिक, दूसरों के लिए बुरा फील करना बंद करो जब आप लोग अपने ही देश को बर्बाद कर रहे हो, जब अपने समाज और लोगों की ही मदद नहीं कर पा रहे हो.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zoya Nasir (@zoyanasir)

रविवार को जोया नासिर (Zoya Nasir) ने पोस्ट कर बताया कि वे और क्रिश्चियन अब साथ नहीं हैं. उन्होंने सगाई तोड़ दी है. जोया नासिर (Zoya Nasir) का कहना है- क्रिश्चियन का मेरे कल्चर, मेरे देश और मेरे लोगों के लिए जो अचानक से स्टैंड बदला है, मेरे धर्म की ओर जो असंवेदनशीलता दिखाई गई है उस चीज ने मुझे ये मुश्किल फैसला लेने पर मजबूर किया है.
“कुछ धार्मिक और सामाजिक सीमाएं होती हैं जिन्हें पार नहीं किया जा सकता है. इसलिए मैंने अलग होने का फैसला किया. विनम्रता, सहिष्णुता और एक-दूसरे के प्रति सम्मान ऐसे गुण हैं जिनका हमें हमेशा पालन करना चाहिए.”

जोया नासिर (Zoya Nasir) ने लिखा- मैं अपने अल्लाह से दुआ करूंगी कि वो मुझे दुनिया में चल रही भावनात्मक तबाही से निपटने की शक्ति दे. मैं क्रिस के उज्ज्वल और सुखद भविष्य की कामना करती हूं. जोया और क्रिश्चियन की अचानक टूटी सगाई से दोनों के फैंस काफी निराश हैं.

वहीं इस पूरे विवाद पर क्रिश्चियन का कहना है कि उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिख कर जोया की बातों का जवाब दिया है. क्रिश्चियन ने बताया कि वे एक बेहतर पाकिस्तान देखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना की.

क्रिश्चियन का कहना है कि उन्होंने कभी किसी धर्म या प्रार्थनाओं का मजाक नहीं उड़ाया है. मुझे पता चला था कि इस्लाम शांति का प्रतीक है लेकिन जब मैं पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया कमेंट्स देखता हूं तो मैं शांति नहीं देखता. मैंने नफरत और हिंसा देखी. किसी की बातों को मरोड़कर उसके खिलाफ नफरत फैलाना आसान है. मैं हमेशा से फिलीस्तीन के साथ था और मेरे मुस्लिम बंधुओं के भी. मैंने कभी भी इजरायल को सपोर्ट नहीं किया है.

क्रिश्चियन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर जोया के नाम एक पोस्ट भी लिखा है. जिसमें जोया के बेहतर जीवन के लिए दुआ मांगी है. ये भी बताया कि उनके ख्यालात और जिंदगी को लेकर दोनों का नजरिया अलग है.

Share:

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, मई महीने में 14 बार बढ़ चुके दाम

Thu May 27 , 2021
  नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. गुरुवार को एक बार फिर तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी कर दी. मई माह में 14 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. 14 दिनों में दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 3.28 रुपये और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved