संतनगर। उपनगर में बुधवार को ही बेमौसम बारिश ने लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव डाल दिया आज अचानक सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई। अधिकांश मरीज बुखार सर्दी जुकाम से पीडि़त थे। बेमौसम वर्षा से उपनगर में मच्छरों की भरमार हो गई है इन मच्छरों के काटने से लोग वायरल फ्लू के शिकार हो रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि गंदगी से पनप रहा मादा मच्छर अगर इंसान को काटता है तो सबसे पहले उसके गले में दर्द शुरू हो जाता है इसके बाद खांसी जुकाम बुखार होने लगता है। उपनगर की कई बस्तियों में नाले- नालियों की सफाई ना होने से थोड़ी सी वर्षा में इन नालों की गंदगी सड़कों पर आ गई और गंदगी से पनपे मच्छर लोगों के घरों में घुस गए। बुधवार की रात में कई सड़कें भी कीचड़ से फट गई थी।
अस्पताल में ओपीडी संख्या अनुपात में नहीं है डॉक्टर
सिविल अस्पताल ओपीडी में वैसे तो रोजाना 6 से 7 सौ मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं लेकिन अब इनकी संख्या 8 सौ तक पहुंच गई। इन मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल ओपीडी में मात्र 3 या 4 ही डॉक्टर ड्यूटी पर रहते हैं जिसके कारण कई मरीजों को पर्चा कटवाने के बाद भी बिगर इलाज के वापिस लौटना पड़ा। अस्पताल में डॉक्टर तथा नर्सेज सटॉफ बढ़ाने के लिए कई बार संत नगर के वासियों ने जनप्रतिनिधियों से मांग की है लेकिन उनकी मांग को हमेशा नजरअंदाज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved