भोपाल। बारिश बढऩे के साथ ही अब वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हमीदिया और जेपी अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन बुखार,सर्दी,जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि ओपीडी में बुखार के मरीज सर्वाधिक पहुंच रहे हैं। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 20 से 30 फीसदी मरीज बुखार, सर्दी,जुकाम के आ रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़ों को यह बीमारी घेर रही है। जिसके कारण प्रतिदिन की ओपीडी 3सौ से ऊपर जा रही है। इसी तरह से त्वचा रोग के केस भी तेजी से बढ़े हैं।
त्वचारोग विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के कारण लोगों को खुजली की समस्या बढ़ी है। इसके साथ ही त्वचा पर लाल रंग के चकते की शिकायत भी तेजी से बढ़ी है। प्रतिदिन त्वचा संबंधी रोगों के 400 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। त्वचा संबंधी परेशानी का कारण बारिश में भीगना, गीले कपड़े पहनने से खुजली की शिकायत बढ़ रही है। कोरोना वायरस और वायरल इंफेक्शन के लक्ष्ण सामान है। इस कारण वायरल इन्फेक्शन के कोरोना होने का भी डर है।
दूसरी लहर में देर से इलाज शुरू होने के कारण लोगों का फेफड़ा खराब हुए थे। इस कारण लोगों को सर्दी जुकाम हो तो कोरोना जांच जरूर करना चाहिए। जिससे अगर संक्रमित होंगे तो तत्काल उपचार हो सकेगा। चिकित्सकों का कहना है कि वातावरण में नमी के कारण बच्चों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते वह बीमार हो रहे हैं। बच्चों में उल्टी, दस्त, डायरिया की शिकायत बढ़ रही है। बच्चों में उल्टी दस्त के कारण उन्हें भर्ती करने की जरुरत पड़ रही है। हालात यह है कि बच्चों के शरीर में पानी की कमी आ रही है। पानी की कमी के कारण अन्य बीमारियां घर करने लगती है। दूषित पदार्थ का सेवन करने से बच्चों में पीलिया की शिकायत भी देखी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved