img-fluid

फेस्टिव सीजन स्वादिष्ट व्यंजनों के बिना अधूरा, ब्लोटिंग की परेशानी में बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स

October 25, 2022

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन (festive season) स्वादिष्ट व्यंजनों (delicious recipes) के बिना अधूरा है. ऐसे में लोग तले हुए स्नैक्स और मिठाइयों (Snacks & Sweets) का खूब सेवन करते हैं. लेकिन इस कारण पाचन संबंधित कई समस्याओं (many digestive problems) का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप शरीर को डिटॉक्स (detox) करने के लिए कई तरह की चीजों को डाइट में शामिल कर सकते हैं. आइए जानें कौन सी हैं ये चीजें।

नींबू पानी – नींबू पानी का सेवन करें. ये शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने का काम करता है. इसका सेवन करने से एसिडिटी की समस्या से राहत मिलती है. सुबह के समय खाली पेट नियमित रूप से नींबू के पानी का सेवन करें।


दही – दही में अच्छे बैक्टीरिया होते हैं. ये आंतों को स्वस्थ रखने का काम करते हैं. ये शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करते हैं. दही का सेवन कब्ज और ब्लोटिंग की समस्या से राहत दिलाने का काम करता है।

फल – फलों में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. इसमें फाइबर, विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में होते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. आप सलाद और जूस के रूप में फलों का सेवन कर सकते हैं. ये शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं।

ग्रीन टी – ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ये शरीर को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाने का काम करते हैं. ग्रीन टी का नियमित सेवन आपके शरीर को डिटॉक्स करने के काम करता है।

Share:

ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक का बेंगलुरु में है ससुराल, गीता में रखते हैं आस्था

Tue Oct 25 , 2022
नई दिल्ली। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन (Britain) के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री (First Indian-origin Prime Minister) बनकर इतिहास रच दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Former Prime Minister Boris Johnson) और पेनी मोर्डंट (penny mordant) चुनाव में खड़े होने के लिए आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा सके। उन्होंने संसद में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved