नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में त्योहारी सीजन के दम पर शानदार जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला है. अक्टूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन कुल 1.72 लाख करोड़ रुपये रही है. एक जुलाई 2017 को जीएसटी के लागू होने के बाद से अक्टूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन का दूसरा सबसे उच्च स्तर है. वहीं बीते साल अक्टूबर 2022 के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है
वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर 2023 के लिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक अक्टूबर में 1,72,003 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली रही है. इसमें 30,062 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 38,171 करोड़ रुपये एसजीएसटी, 91,315 करोड़ रुपये आईजीएसटी है और 12,456 करोड़ रुपये सेस के जरिए वसूला गया है.
GST revenue collection for October 2023 is second highest ever, next only to April 2023, at ₹1.72 lakh crore; records increase of 13% Y-o-Y
Revenue from domestic transactions (including import of services) is also 13% higher Y-o-Y
Average gross monthly #GST collection in FY… pic.twitter.com/8SRs9RZXPa
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 1, 2023
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved