• img-fluid

    त्योहारी सीजन और दिलजीत के कॉन्सर्ट के कारण दिल्ली की सड़कों पर लगा भीषण जाम, आवाजाही प्रभावित

  • October 28, 2024

    नई दिल्‍ली । त्योहारी सीजन (festive season) के चलते दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में भारी भीड़ (Heavy crowd) देखने को मिली, जबकि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Punjabi Singer Diljit Dosanjh) के बैक-टू-बैक कॉन्सर्ट की वजह से रविवार को दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिसकी वजह से दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

    ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024’ के हिस्से के रूप में कई दिनों में दोसांझ के दूसरे कॉन्सर्ट के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास यातायात प्रभावित हुआ, क्योंकि हजारों लोग लोकप्रिय गायक-अभिनेता की एक झलक पाने के लिए तैयार थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉन्सर्ट स्थल के आसपास पर्याप्त तैनाती की गई है.


    पुलिस ने जारी की एजवाइजरी
    दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से बीपी मार्ग तक भारी मोटर वाहनों की आवाजाही शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह बीपी मार्ग, लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और जेएलएन स्टेडियम के आसपास के हिस्से में जाने से बचें. मथुरा रोड पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं. ऐसी ही स्थिति उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में देखने को मिली. वहीं, नजफगढ़ से नांगलोई और रोहतक रोड पर भी भारी यातायात देखा गया.

    क्या बोले लोग
    फरीदावाद के निवासी आशीष सिंह ने कहा कि हम उन्हें दिवाली गिफ्ट देने के लिए पूर्वी दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे. मथुरा रोड पर आम रविवार की तुलना में यातायात भारी था, जिससे कारें रेंग रही थीं.

    मॉडल टाउन के निवासी मोहित सक्सेना ने कहा, “मधुबन चौक और रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच भारी ट्रैफिक था, जो त्योहारी सीजन के दौरान काफी आम है.”

    Share:

    China: जन्मदर में रिकार्ड गिरावट, हजारों किंडरगार्टन को बंद कर खोले जा रहे वृद्धाश्रम

    Mon Oct 28 , 2024
    नई दिल्ली. चीन (China) में जनसांख्यिकीय (Demographic) संकट गहराता जा रहा है. जन्म दर (birth rate) में भारी गिरावट के चलते चीन के हजारों फेमस किंडरगार्टन (kindergartens) बंद कर दिए गए हैं. वहीं, बुजुर्गों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिला है. जिसके चलते किंडरगार्टन की जगह वृद्धाश्रम (old age homes) खोले जा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved