• img-fluid

    जो त्योहार खुशियां लाते हैं, वे भी मोदी सरकार में लोगों की चिंताएं बढ़ा रहे हैं – कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

  • November 01, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि जो त्योहार खुशियां लाते हैं (Festivals which bring Happiness), वे भी मोदी सरकार में (In Modi Government) लोगों की चिंताएं बढ़ा रहे हैं (Are also Increasing People’s Worries) । हर जरूरी चीज की कीमतें आसमान छू रही हैं।


    त्योहारी सीजन के दौरान आसमान छूती कीमतों को लेकर बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए जयराम रमेश ने कहा, “यह आखिरी दिवाली है जब लोगों को ऐसी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, 2024 में इंडिया अलायंस की सरकार ऐसी नीतियों में बदलाव करेगी, जिससे केवल प्रधानमंत्री के मित्र को फायदा हो रहा है व महंगाई बढ़ रही है।”

    एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “जो त्योहार खुशियां लाते हैं, वे भी मोदी सरकार में लोगों की चिंताएं बढ़ा रहे हैं। हर जरूरी चीज की कीमतें आसमान छू रही हैं।” उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतें 90 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई हैं और 100 रुपये प्रति किलो के करीब हैं। अरहर दाल की कीमत एक साल में 40 फीसदी बढ़कर 152 रुपये हो गई है।

    रमेश ने कहा,”लेकिन अब यह आखिरी दिवाली है, जब लोगों को महंगाई के कारण इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जनता इस सरकार से तंग आ  चुकी है और 2024 में बदलाव के लिए तैयार है। इंडिया अलांयस की सरकार उन नीतियों को तुरंत बदलेगी, जो महंगाई बढ़ा रही हैं और प्रधानमंत्री के मित्र फायदा पहुंचा रही हैं।”

    महंगाई को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना करती रही है। नवरात्रि के बाद से प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं और देश के कई हिस्सों में प्याज 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। गौरतलब है कि केंद्र में भाजपा सरकार से मुकाबला करने के लिए कम से कम 28 पार्टियों ने भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) ब्लॉक का गठन किया है।

    Share:

    दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में, जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में - जदयू

    Wed Nov 1 , 2023
    पटना । नीतीश कुमार की पार्टी (Nitish Kumar’s party) जदयू (JDU) ने अपने अधिकारिक एक्स से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है (While Posting A Video it is Written) कि दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में (Heart Doesn’t Cry as much in Loneliness), जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में (As it […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved