नई दिल्ली। देश में त्योहार का सीजन शुरू हो गया है। नवरात्री चल रही है, दशहरा, दीपावली और फिर शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आम हो या खास सभी का खर्च बढऩे वाला है। कोरोना काल में हर किसी का नुकसान हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे लोग इससे उबरने लगे है और त्योहारों को मनाने के लिए बाजार भी जाने लगे है। त्योहारों में लोगों को नए कपड़ों, उपहारों और इलेक्ट्रॉनिक सामानों से लेकर फर्नीचर, ऑटोमोबाइल्स और घर के मरम्मत इत्यादि पर खर्च करना पड़ता है। लेकिन, इस बार कोविड-19 वैश्विक-महामारी के कारण कुछ लोग अपने फाइनेंसियल फ्यूचर को लेकर अनिश्चित हैं जिससे इस बार उन्हें पिछले साल की तरह खर्च करने में कठिनाई हो सकती है। इसलिए, आगामी त्योहारी मौसम के दौरान अपने खर्च को बेहतर तरीके से मैनेज करने में आपकी मदद करने के लिए यहां कुछ उपाय बताए गए हैं।
खर्च के लिए बजट बनाए, जिससे मिलेगी मदद
एक विशेष बजट तैयार करने से त्योहारों के दौरान अपनी खर्च सीमा का अनुमान लगाने में मदद मिल सकती है। अपने सभी खर्च जैसे कपड़े, उपकरण, उपहार, घर की सजावट, इत्यादि खर्च को उनकी प्राथमिकता के अनुसार सूचीबद्ध करें। यदि आपका बजट, इन सभी खर्च के लिए काफी नहीं है तो कुछ कम जरूरी खर्च को सूची से निकाल दें। अपने बजट के अनुसार ही अपने खर्च की प्लानिंग करें, जैसे, यदि आप एक अल्ट्रा हाई डेफिनिशन टीवी या स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो अपने बजट में फिट बैठने वाले मॉडल और उस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में पता करें। अपने पसंदीदा खर्च पर ज्यादा-से-ज्यादा बचत करने की कोशिश करें ताकि आप अपनी खर्च सीमा के भीतर अपने कम जरूरी खर्च को भी पूरा कर सकें। इसके अलावा, यह सब, अंतिम समय में नहीं करना चाहिए। आपको पहले से ही एक स्पेशल फंड बनाकर रखना चाहिए और इस फंड को बनाने के लिए सेविंग्स या इन्वेस्टमेंट रिटर्न्स की मदद लेनी चाहिए ताकि त्योहारों के दौरान पैसे की चिंता न रहे।
प्लानिंग कर ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाने का तरीका ढूंढे
त्योहारों के दौरान अधिकांश रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन वेबसाइटों पर शानदार शॉपिंग डील्स भी मिलते हैं। अब जबकि आपने अपने त्योहारी खर्च की प्लानिंग पहले से कर रखी है तो अब आप उन पर ज्यादा-से-ज्यादा पैसे बचाने के तरीके ढूंढ सकते हैं। कई ऑनलाइन वेबसाइटें, बिग शॉपिंग फेस्टिवल्स का आयोजन कर रही हैं जहां आपको अपने पसंदीदा खर्च पर स्पेशल डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा, आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकते हैं। उदाहरण के लिए, आपका 50,000 रुपए वाला पसंदीदा स्मार्टफोन, आपकी पसंदीदा वेबसाइट द्वारा आयोजित फेस्टिवल ऑफर के दौरान खरीदारी करने पर 10,000 रुपए कम में मिल सकता है। इसके अलावा, अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर और भी रुपए बच सकते हैं, और अपना मौजूदा स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर और भी बचत हो सकती है। इस तरह आपको वह स्मार्टफोन सिर्फ काफी कम रुपए में मिल सकता है।
यदि आपके मौजूदा क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट नहीं मिल रहा है तो मालूम करें कि आप उस खरीदारी के लिए अपने क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं। साल भर जमा क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करके भी काफी पैसे बचाए जा सकते हैं या उन रिवार्ड पॉइंट्स को रेडीम करने पर वह मुफ्त में भी मिल सकती है जिससे उसे खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा, कई क्रेडिट कार्ड्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलती है जिसकी मदद से आप अपनी बड़ी खरीदारी को किफायती किस्तों में बदल सकते हैं। इसलिए, पता करें कि आपके सुनियोजित त्योहारी खर्च पर यह सुविधा मिल रही है या नहीं। लेकिन, इस ईएमआई के कारण आपके मंथली क्रेडिट कार्ड खर्च बजट पर ज्यादा बोझ नहीं पडऩा चाहिए, और इंटरेस्ट चार्ज और लेट पेमेंट पेनाल्टी से बचने के लिए हर महीने हमेशा इंटरेस्ट-फ्री डेडलाइन के भीतर अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा पेमेंट करें।
त्योहार मनाए, लेकिन बचत पर भी ध्यान दें
एक विस्तृत योजना और एक बचत दृष्टिकोण की मदद से आप अपने पसंदीदा त्योहारी खर्च पर काफी बचत कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपका बजट, आगामी त्योहारी मौसम के दौरान आपको बहुत ज्यादा मनमौजी खर्च करने की इजाजत नहीं देता है तो आप उनमें से कुछ खर्च को, अपने फाइनेंस को कोविड-19 के झटके से उबरने तक के लिए टाल सकते हैं। अपने त्योहारी खर्च की प्लानिंग करें और अपनी सेविंग्स को बढ़ाने के लिए स्मार्ट स्ट्रेटेजी इस्तेमाल करें ताकि इस दौरान आपके फाइनेंस पर बुरा असर न पड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved