नई दिल्ली. आज के समय में बैंक हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेन-देन से लेकर पैसों से जुड़े कई तरह के काम हम बैंक के जरिए ही पूरा करते हैं. विभिन्न तरह के कामकाज के लिए हम बैंकिंग प्रणाली पर निर्भर हैं. यही वजह है कि बैंकों में छुट्टी का असर हम पर सीधा पड़ता है.
अगस्त त्योहारों का महीना है. इस महीने में बकरीद, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्दशी, मुहर्रम और हरितालिका तीज जैसे कई त्योहार आते हैं. ऐसे में इन त्योहारों को देखकर समझा जा सकता है कि ये महीना छुट्टियों से भरा रहने वाला है.
ऐसे में बेहतर होगा कि आप पहले ही इस बात को जान लें कि अगर अगस्त में कितने दिन बैंक खुले रहेगें और कितने दिन बंद रहेगें. इस महीने देश के अलग-अलग हिस्सों को मिलकर बैंक 13 दिन बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टियों की एक सूची जारी की है. इस लिस्ट के जरिए आप आसानी से जान सकते हैं कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुले रहेंगे.
इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
तारीख बंद रहने का कारण
1 अगस्त – बकरीद
2 अगस्त – रविवार
3 अगस्त – रक्षाबंधन
8 अगस्त – दूसरा शनिवार
9 अगस्त – रविवार
11 अगस्त – श्री कृष्ण जन्माष्टमी
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त – रविवार
21 अगस्त – तीज (हरितालिका)
22 अगस्त – गणेश चतुर्थी, चौथा शनिवार
23 अगस्त – रविवार
30 अगस्त – रविवार, मुहर्रम
31 अगस्त – ओणम (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved