जबलपुर। विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार नगर निगम द्वारा पश्चिम विधानसभा की अनदेखी की जा रही है। क्षेत्र के विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री हैं उसके बाद भी पश्चिम विधानसभा के सभी जोनों के अंतर्गत आने वाली वार्डों की सड़कें जो बारिश के बाद पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं, मरम्मत नहीं हुई। जिस भी स्ट्रीट की लाइटें एक बार बंद हो जाती हैं वह समय पर ठीक नहीं की जाती है, इसके अलावा नियमित साफ-सफाई के अभाव में कॉलोनियों के नाले बजबजा रहे है और गंदगी का अंबार लगा है। यह आरोप पूर्व मंत्री तरुण भनोत एवं प्रदेश सचिव गौरव भनोत के मार्गदर्शन में वार्डों की व्यवस्थाओं को त्योहारों के पहले दुरुस्त करने की मांग को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया है।
पं. बनारसी दास भनोत वार्ड के पार्षद प्रीति अमर रजक द्वारा आरोप लगाया है कि गोरखपुर के मुख्य सड़क पर बंदरिया तिराहे के पास सड़क पर एक बड़ा यूनीपोल लगा दिया गया, जो देखने में बेहद खतरनाक और जोखिम भरा नजऱ आता है। भविष्य में उस यूनीपोल से कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए क्षेत्रीयजनों की मांग पर तत्काल उस यूनीपोल को वहां से हटाया जाए। इसके अलावा श्रीमती रजक के द्वारा त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में बारिश के कारण जर्जर सड़कों के मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत के अलावा क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई के लिए भी निगमायुक्त को ज्ञापन दिया गया है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, बलवंत गुर्जर, प्रमोद पटेल, सलिल चौकसे, डिक्की जॉन, पार्षद गुड्डू तामशेवार, मनीष पटेल, अनुपम जैन, तुलसा प्रजापति, अनुभव शर्मा, बलविंदर मान, बंटी गुप्ता, मिथुन शिवहरे, मिंटू मिश्रा, अभिषेक पाठक, श्रेष्ठ ठाकुर, सचिन बाजपाई, बलवंत यादव आदि अन्य उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved