भोपाल। खंडवा जिले के हनुवंतिया में हर साल की तरह इस साल भी मौज-मस्ती का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। हनुवंतिया जल महोत्सव इस साल 28 नवंबर 2022 से शुरू होगा और 28 जनवरी 2023 तक चलेगा। गोवा एवं अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर हनुवंतिया में मप्र सरकार ने बेकवाटर पर टापू का निर्माण करते हुए पर्यटन स्थल बनाया है, यह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मुख्यमंत्री 28 जनवरी को जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
सीएम चौहान का यह सपना था कि सिंगापुर में स्थापित सेटोसा की तर्ज पर हनुवंतिया में टापू का निर्माण हो जहां बड़ी संख्या में पहुंचें। वह सपना साकार हुआ और बड़ी संख्या में देशभर के पर्यटक हनुवंतिया टापू पहुंचकर परिवार सहित यहां गतिविधियों को लुफ्त उठा रहे हैं। इस बार हनुवंतिया में जल महोत्सव 28 नवंबर से शुरू होगा। सातवें वर्ष में प्रवेश कर चुके खंडवा जिले के हनुवंतिया टापू पर आयोजित होने वाले जल महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व एवं जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, देवेन्द्र वर्मा, राम दांगोरे व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे महोत्सव का समापन 28 जनवरी 2023 को होगा।
प्लाइंट वोट शुरू होगी
पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जल महोत्सव देश के एडवेंचर लवर्स के लिए आदर्श डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो चुका है। पर्यटन बोर्ड लगातार नवाचारों से पर्यटकों के उत्साह और आनंद को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहता है। इसी श्रंखला में इंदिरा सागर बांध के बेकवाटर पर स्थित हनुवंतिया टापू पर फ्लाइंग इन्फ्लेटेबल बोट एक्टिविटी की जा रही है। देश में पहली बार पर्यटक इसका आनंद लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved