img-fluid

कचरे से बनेगा खाद-गैस, 200 को मिलेगा रोजगार… CM योगी बायो-CNG प्लांट का आज करेंगे उद्धाटन

December 31, 2024

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. महाकुंभ में पहुंचने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जा रही है. इसी बीच मंगलवार, 31 दिसंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज जाएंगे. इस दौरान वह नैनी में बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करेंगे.

प्रयागराज में वह 12 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह सबसे पहले नैनी बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करने का काम करेंगे. इस बायो-सीएनजी प्लांट से रोज 21.5 टन बायो-सीएनजी और 209 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा. यह प्रयागराज में घरों, होटलों, रेस्टोरेंट और मंदिरों से रोज निकलने वाले 200 टन गीले कचरे का इस्तेमाल करेगा. इस पहल से न सिर्फ कचरा प्रबंधन (waste management) को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि प्रयागराज नगर निगम को हर साल 53 लाख रुपये का राजस्व भी मिलेगा. जिन सब्जियों, फलों, फूलों और बचे हुए खाने को पहले फेंक दिया जाता था. अब हर दिन उन्हें 21,500 किलोग्राम बायो-सीएनजी और 209 टन जैविक खाद में बदला जाएगा.

टोटल 343 टन रोज की क्षमता वाला यह प्लांट रोज 21.5 टन बायो-सीएनजी, 109 टन ठोस जैविक खाद (Solid organic manure) और 100 टन तरल जैविक खाद (liquid organic manure) का उत्पादन करेगा. इसके पहले फेज में 200 टन क्षमता वाले शहरी कचरे का काम पूरा हो चुका है. गैस उत्पादन के लिए 143 टन धान की पराली और गोबर का इस्तेमाल करने का काम अभी चल रहा है.


पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर निर्मित यह प्लांट प्रयागराज नगर निगम की ओर से नैनी के जहांगीराबाद में अरैल घाट के पास दी गई 12.49 एकड़ जमीन पर स्थित है. इसका संचालन एवरएनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नगर निगम के साथ 25 साल के एग्रीमेंट के तहत किया जा रहा है. इसके बाद प्लांट का संचालन नगर निगम को सौंप दिया जाएगा. प्लांट के संचालन के लिए रोज लगभग 1,250 यूनिट बिजली की खपत होगी.

नैनी में बायो-सीएनजी प्लांट, जैविक कचरे (converting organic waste) को ऊर्जा में बदलकर हर साल लगभग 56,700 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करके पर्यावरणीय स्थिरता में अहम योगदान देगा. यह पहल लैंडफिल से कचरे को तो हटाती ही है. बल्कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को भी कम करती है. 125 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह प्लांट प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्रियल और रिटेल कस्टमर को बायो-सीएनजी सप्लाई करेगा.

इस प्रोजेक्ट के बाद करीब 200 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा यह कचरा प्रबंधन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन (renewable energy production) से जुड़ी लोकल इकॉनमी को बढ़ावा देगा. प्रयागराज नगर निगम कमिश्नर चंद्र मोहन गर्ग के मुताबिक इस प्लांट की स्थापना से निगम को राजस्व मिलेगा और रोज 200 टन गीले कचरे का निपटान किया जा सकेगा. यह प्लांट वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने और क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा.

Share:

लॉरेंस बिश्नोई से निर्मोही अखाड़े के महंत को जान से मारने की धमकी; FIR दर्ज

Tue Dec 31 , 2024
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह धमकी निर्मोही अखाड़े के महंत भगवान दास (Mahant Bhagwan Das) को दी गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज करते हुए धमकी देने वाले की तलाश शुरू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved