img-fluid

ट्यूनिशियाई तट के पास नौका पलटी , 39 African migrants की मौत

March 10, 2021

ट्यूनिश। ट्यूनीशियाई तटीय क्षेत्र (Tunisian coast) के पास मंगलवार देर रात को एक नौका के पलट (Boat Sink) जाने से उसमें सवार 93 लोगों में से 39 अफ्रीकी प्रवासियों (African migrants) की मौत हो गई. ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हाउसमेडमेडीन जेबाबली ने बताया कि दक्षिण ट्यूनिशिया (Tunisia) में सफाक्स (Sfax) शहर के पास जलक्षेत्र में राहत दलों ने शवों को पानी से निकाला. ये हादसा ट्यूनिशिया से लगने वाले भूमध्यसागर (Mediterranean) में हुआ.



ट्यूनीशिया के रक्षा मंत्रालय (Tunisian Defense Ministry) के बयान के अनुसार पास में एक दूसरी नौका भी थी. नौसेना, कोस्ट गार्ड टीम और स्वयंसेवकों ने दोनों नौकाओं से कुल 165 प्रवासियों को बचाया. बयान के मुताबिक, बचाव दल ने नाव से सुरक्षित बचाए गए लोगों सफाक्स शहर में भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. दूसरी ओर, बाकी बचे हुए लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं, दर्जनों लोग लापता है, जिन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है.

जेबाबली ने बताया कि अधिकतर प्रवासी सब-सहारा अफ्रीकी देश के रहने वाले थे. डूबने वाली नाव इटली (Italy) जा रही थी. उन्होंने बताया कि प्रवासियों द्वारा नाव को उधार लिया गया था और इसकी हालत बेहद खराब थी. माना जा रहा है कि ये दुर्घटना जहाज में अधिक संख्या में लोगों के सवार होने की वजह से हुई. बता दें कि अफ्रीकी देशों से बड़ी संख्या में लोग यूरोप की तरफ पलायन करते हैं. ये लोग ट्यूनिशिया, लीबिया जैसे मुल्कों से नाव पर सवार होकर यूरोप का रुख करते हैं.

Share:

Ghaziabad : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या

Wed Mar 10 , 2021
गाजियाबाद । करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल राघव अम्मू के पुत्र ने बुधवार को छत के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और आत्महत्या के कारणों का जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने अनिल अनिरुद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved