कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California, USA) में सड़क हादसे में दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक फरारी (ferrari car) के परखच्चे उड़ गए. वह दो टुकड़ों में बंट गई. सिर्फ यही नहीं, हादसा होते ही फेरारी का ड्राइवर (Driver) उछल कर दूर जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. लाल रंग की फरारी को एक 71 वर्षीय शख्स चला रहा था, जिसका नाम रॉबर्ट निकोलेटी था. वे कहीं जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार सैंटियागो कैनन के पास दो कारों से बुरी तरह से टकरा गई.
अब एक साथ तीन गाड़ियों के टकराते ही रॉबर्ट अपनी फरारी से उछल कर बाहर सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, इस हादसे में अन्य गाड़ियों के ड्राइवरों को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं. हैरान करने वाली बात ये रही कि हादसे के बाद फरारी के टुकड़े-टुकड़े हो गए.
यह घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है. पुलिस को आशंका है कि एक्सीडेंट के समय रॉबर्ट नशे में होंगे और साथ ही उनके फरारी की स्पीड भी ज्यादा होगी. शायद उन्होंने टेस्ला की एक कार को ओवरटेक करने के लिए अपनी फरारी की स्पीड बढ़ाई थी और इस चक्कर में वो हादसे का शिकार हो गए और अपनी जान भी गंवा दी.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फरारी की क्या हालत हुई है. वो कैसे सड़क पर टुकड़ों-टुकड़ों में बिखरी पड़ी है. वैसे आमतौर पर फरारी को दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक माना जाता है, लेकिन ये हादसा देख कर लोगों को शायद यकीन ही न हो कि ऐसा कैसे हो सकता है. इस भयानक हादसे में सिर्फ फरारी ही नहीं बल्कि अन्य गाड़ियों की हालत भी खराब है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved