• img-fluid

    Feroz Khan : फिरोज खान का एक बेटी की मां पर आ गया था दिल, रचाई शादी लेकिन…पढ़े पूरी स्‍टोरी

  • September 22, 2023

    नई दिल्‍ली । फिरोज खान (Feroz Khan) ने अपने काम के दम पर इंडस्ट्री (Industry)में एक अलग पहचान बनाई. अभिनय के अलावा, निर्देशन और प्रोडक्शन (, direction and production)के क्षेत्र में भी उन्होंने हाथ आजमाया. उन्होंने अपने पूरे करियर में 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टाइल आइकन में से एक बन गए. आज ही के दिन 27 अप्रैल 2009 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. फिरोज खान अपनी प्रोफेशन लाइफ को लेकर जितना चर्चा में रहे, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उन्होंने सुर्खियां बटोरीं.


    करियर में मिली खूब सफलता
    फिरोज खान ने अपने फिल्मी करियर में कई सफल फिल्में दीं. ‘औरत’, ‘सफर’, ‘मेला’, ‘उपासना’, ‘अपराध’, ‘खोटे सिक्के’, ‘काला सोना’, ‘धर्मात्मा’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्होंने ‘दयावान’, ‘मीत मेरे मन के; ‘यलगार’, ‘प्रेम अगन’, ‘जानशीन’ जैसी फिल्मों में अभिनय के साथ निर्देशन भी किया. 2007 में आई फिल्म ‘वेलकम’ अभिनेता के करियर की आखिरी फिल्म थी जिसमें उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन आरडीएक्स की भूमिका निभाई थी. फिरोज खान को उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

    एक बेटी की मां से रचाई थी शादी
    फिरोज खान ने 1965 में सुंदरी संग शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई. सुंदरी तलाकशुदा थीं जिनकी पहले से एक बेटी थीं. दोनों ने लंबे अफेयर के बाद शादी कर ली. फिरोज और सुंदरी के दो बच्चे फरदीन खान और लैला खान हैं. फिरोज ने बेशक सुंदरी संग लव मैरिज की थी लेकिन दोनों की शादीशुदा जिंदगी खुशनुमा बिल्कुल भी नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंदरी के साथ शादीशुदा रिश्ते में रहते हुए फिरोज का एक एयरहोस्टेस के साथ अफेयर हो गया था. दोनों लिव-इन में भी रहने लगे थे.

    पत्नी से की बेवफाई
    सुंदरी को अपने पति की ये बेवफाई रास नहीं आई और उन्होंने घर छोड़ने का फैसला कर लिया. हालांकि, बाद में सुंदरी घर लौट आईं, लेकिन फिर भी रिश्ते में आई दरार कम नहीं हो पाई और दोनों ने 1985 में तलाक के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए.

    कैंसर ने ली एक्टर की जान
    फ़िरोज़ खान (Feroz Khan) का 27 अप्रैल 2009 को 69 साल की उम्र में फेफड़ों के कैंसर से निधन हो गया था. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चला लेकिन आखिरी में उन्हें बचाया नहीं जा सका. मरने से पहले अभिनेता ने बैंगलोर में अपने फार्महाउस पर जाने की इच्छा व्यक्त की थी, जहां पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.

    Share:

    Feroz Khan : जब फिरोज खान ने भरी महफिल में पाक को याद दिलाई थी उसकी औकात, एंट्री पर लग गया था बैन

    Fri Sep 22 , 2023
    मुंबई। अपने जमाने के पॉपुलर एक्टर फिरोज खान (Popular actor Firoz Khan)को उनकी शानदार एक्टिंग (great acting)और बेहतरीन डायलॉग डिलिवरी (dialogue delivery)के लिए जाना जाता है। फिरोज खान (Firoz Khan)ने एक बार भरी महफिल में पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाई थी। इस बात से घबराए तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान में फिरोज की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved