img-fluid

अचानक मंदिर के सामने आया खूंखार शेर, पंडित जी ने देसी जुगाड़ लगाकर तुरंत भगाया

July 30, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । शेर (Lion) बहुत ही खूंखार जानवर माना जाता है. जब भी वह लोगों के सामने आता है तो लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. लेकिन क्या आप उस शेर को भगाने का उपाय जानते हैं. अगर नहीं जानते हैं तो यह वीडियो (Video) आपके लिए है. इसमें दिख रहा है कि एक शेर मंदिर (Temple) के गेट पर अचानक आकर खड़ा हो जाता है और अंदर की तरफ देखने लगता है. लेकिन मंदिर के अंदर मौजूद पुजारी (Priest) ने कुछ ऐसा किया जिससे शेर वहां से तत्काल भाग गया. लोग इसे पंडित जी का शेर भगाने का देसी जुगाड़ बताने लगे.

असल में हाल ही में यह वीडियो वायरल हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गिर के आसपास का बताया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन में भी कुछ ऐसा ही लिखा गया है. उसमें लिखा गया, ‘गिर के आसपास के इलाकों में ज्यादातर ऐसा नजारा देखने को मिल ही जाता है. दो दिन पहले ही एक गांव के नजदीक पांडेश्वर महादेव के मंदिर में पुजारी सुबह में जब पूजा करने गए तब अचानक ही शेर का एक ग्रुप मंदिर के नजदीक आ गया.


इसके बाद पुजारी ने मंदिर का दरवाजा तो बंद कर दिया ताकि शेर अंदर ना आ जाए. शेर के ग्रुप में से एक शेर आकर वहीं खड़ा हो गया. तभी पुजारी ने अपने मोबाइल में ही वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही पुजारी ने जोर से आवाज निकाली ताकि वो दूर चला जाय, फिर वो शेर मंदिर के पटआंगन को छोड़कर चला गया.’ पुजारी के अजीबोगरीब तरीके से आवाज निकालते ही अगले ही पल शेर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया.

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग उसे शेयर करने लगे और कहने लगे शेर भगाने का इससे अच्छा देसी जुगाड़ शायद ही आपने देखा होगा. वीडियो में दिख भी रहा है शेर पहले आकर खड़ा होता है फिर वहां से चला जाता है.

Share:

Kerala : एक मजदूर ने पांच साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, हत्या के बाद बोरी में भरकर फेंका शव

Sun Jul 30 , 2023
तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) । केरल (Kerala) में दिल झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग बच्ची (minor girl) के साथ उसी के घर में एक युवक दुष्कर्म (rape) करता है। बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या (killing) कर देता है। केरल पुलिस ने बताया कि पांच साल की बच्ची के साथ एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved