भोपाल। दूसरी राज्य सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप (Fencing Championship) में शनिवार को भोपाल के तनिष्क (Tanishq) ने ईपी में पहले दिन स्वर्ण पदक से शुरुआत की। चैंपियनशिप का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मप्र के तत्वावधान में तदर्थ समिति मप्र फेंसिंग एसोसिएशन और भोपाल जिला फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा तात्या टोपे स्टेडियम में किया जा रहा है।
ईपी बालक अंडर-14 में भोपाल के तनिष्क ने स्वर्ण, भोपाल के दिव्यांश ने रजत और ग्वालियर के वंश व अदम्य ने कांस्य पदक जीते। टीम स्पर्धा में भोपाल के मानदित्य, दिव्यांश, तनिष्क और रुद्वादित्य ने स्वर्ण जीता। ग्वालियर के निहाल, वंश, अदम्य और कृष्णा की टीम ने रजत जीता। इसके अलावा सेबर और फोइल के मुकाबले भी खेले गए।
प्रतियोगिता (Championship) के पदक विजेता खिलाड़ियों को संयुक्त खेल संचालक बीएस यादव ने पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक संचालक जमील अहमद एवं वाणी साहू, फेंसिंग कोच भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ तदर्थ समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता में रविवार को जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। साथ पुरस्कार वितरण भी रविवार शाम को होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved