गुवाहाटी (Guwahati)। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि म्यामांर सीमा (Myanmar border) पर लोगों की मुक्त आवाजाही रोकने (prevent free movement) के लिए जल्द ही बाड़ (fence installed ) लगाई जाएगी। बांग्लादेश सीमा की तरह ही इसकी हिफाजत की जाएगी। इससे अवैध घुसपैठ पर रोक (stop illegal infiltration) लगेगी। गृह मंत्री ने कहा, सरकार म्यांमार के साथ भारत के मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) समझौते पर भी पुनर्विचार कर रही है। जल्द ही भारत इसे समाप्त करेगा। एफएमआर भारत-म्यांमार सीमा के करीब रहने वाले लोगों को बिना वीजा के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किमी तक जाने की अनुमति देता है।
असम के तेजपुर में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर गृहमंत्री ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन साल में देश नक्सली समस्या से 100 फीसदी मुक्त हो जाएगा। शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एसएसबी की सराहना करते हुए कहा, सीआरपीएफ और बीएसएफ के साथ-साथ एसएसबी ने भी नक्सली आंदोलन को खत्म करने में समान रूप से योगदान दिया है।
गृहमंत्री ने कहा, नेपाल और भूटान जैसे मित्र देशों की सीमाओं की रक्षा करने के अलावा, एसएसबी ने छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में नक्सलियों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी है। भारत सरकार ने इस पर एक डाक टिकट भी जारी किया है। यह एसएसबी के कर्तव्य के प्रति समर्पण को देश के लोगों के सामने हमेशा जीवित रखेगा।
हिंसा छोड़ विकास की राह पर चल पड़ा बोडोलैंड
अमित शाह तेजपुर में 13वें बाथो महासभा सम्मेलन में भी पहुंचे। कहा, मोदी सरकार के प्रयासों से पूर्वोत्तर में बोडोलैंड समस्या का भी समाधान हुआ। आज यह क्षेत्र हिंसा छोड़कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। बीते 3 सालों में हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved