img-fluid

महिला पहलवान सोनम मलिक का सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ चयन

August 30, 2022


सोनीपत: गोहाना के गांव मदीना की रहने वाली महिला पहलवान सोनम मलिक का 62 किलो भार में सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चयन हो गया है. सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चयन के बाद सोनम, सोनम के कोच और परिवार के लोग काफी खुश हैं.

सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के लिए लखनऊ में ट्रायल हुई थी जिसमे सोनम ने 62 किलो भार वर्ग में रोहतक की मनीषा को हराकर सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जगह बनाई है. सोनम ने अभी इसी महीने बुरगलिया में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. सोनम को उम्मीद है इस बार वह देश के लिए मेडल जीत कर लाएगी. उसके लिए वह बहुत मेनहत कर रही है. चोट के बाद वो दोबारा से अपनी लय में लौट रही हैं.


महिला पहलवान सोनम मलिक और कोच अजमेर मलिक ने बताया कि अभी लखनऊ में जो सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में उसका स्लेकशन हुआ है. इसके चयन के बाद वह बहुत खुश है. उसने ट्रायल में रोहतक की मनीषा को हराया है. उसने हाल ही में जूनियर वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. चोट लगने से बहुत दिन से कोई बड़ी चैंपियनशिप नहीं खेली. अब सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चयन हुआ है.

उन्होंने बताया कि उसके लिए सोनम रोजाना में पांच से छ घंटे अभ्यास कर रही है. वहीं अभी नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता होनी है उसके लिए भी तैयारी कर रही हूं. उम्मीद है इस बार देश के लिए मेडल लेकर आउंगी. 62 किलो भार में सोनम, साक्षी, मनीषा और एक दो और पहलवान हैं. जो एक दूसरे को टक्कर दे सकती हैं.

Share:

पाकिस्तान में अब पूरा होगा 1947 से रुका हुआ ये ऐतिहासिक काम

Tue Aug 30 , 2022
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान बंटवारे का दंश लाखों लोगों ने झेला लेकिन इसकी मार पाकिस्तान के एक गुरुद्वारे पर भी पड़ी. आज से लगभग आठ दशक पहले पाकिस्तान के सियालकोट में एक गुरुद्वारे का निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन 1947 में भारत, पाकिस्तान विभाजन की वजह से इस गुरुद्वारे का निर्माण कार्य कभी पूरा नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved