भोपाल ! वन विहार राष्ट्रीय उद्यान (Van Vihar National Park) ‘जू़’ भोपाल में 14 जुलाई को मध्यरात्रि में लगभग 2 बजे कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला (Kanha Tiger Reserve Mandla) से चिकित्सकीय देख-रेख में मादा बाघ सुंदरी को लाया गया। संचालक, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ने बताया कि सुंदरी (beauty) लंबी यात्रा करने के बाद थकी सी है, उसे एकांत में बैठना अच्छा लग रहा है। उसका स्वास्थ्य परीक्षण वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved