img-fluid

टी20 वर्ल्डकप मैच में पाकिस्तान की जीत पर महिला शिक्षक ने मनाया जश्न, स्कूल ने नौकरी से निकाला

October 26, 2021

 

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में निजी स्कूल में काम करने वाली एक महिला शिक्षक को रविवार के टी20 मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया है। शिक्षिका नफीसा अटारी राजस्थान के उदयपुर में नीरजा मोदी स्कूल में कार्यरत थीं। उसने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार पर खुशी व्यक्त करते हुए व्हाट्सएप पर एक स्टेटस डाला था।

व्हाट्सएप स्टेटस डालकर मनाया जश्न
नफीसा ने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ ‘वी वोन’ का जिक्र करते हुए खुशी जाहिर की। जब एक अभिभावक ने शिक्षिका से पूछा कि क्या वह पाकिस्तान का समर्थन करती हैं, तो नफीसा ने हां में जवाब दिया। व्हाट्सएप पर शिक्षिका के स्टेटस का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को नौकरी से निकाल दिया।


भारत को मिली थी हार
बता दें कि रविवार को टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान को हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। यह पाक टीम की किसी भी विश्व कप में भारत पर पहली जीत थी।

पाक टीम ने 13 गेंद रहते मैच जीत लिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने के बाद ही दम लिया। रिजवान 55 गेंदों पर 79 रन और बाबर 52 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Share:

MP : दुष्कर्म मामले में कांग्रेस MLA का बेटा गिरफ्तार, छह महीने से था फरार

Tue Oct 26 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक महिला नेता से कथित दुष्कर्म (Rape) के मामले में उज्जैन जिले के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (Congress MLA Murli Morwal) के फरार बेटे करण मोरवाल (Karan Morwal) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस(Police) के मुताबिक, शादी का झांसा देकर महिला नेता से दुष्कर्म(Rape) करने का आरोपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved