• img-fluid

    भूत से छुटकारा पाने महिला तांत्रिकों ने तलवार से काटी जीभ!

  • March 22, 2023

    बड़वाह (Badwah)। भूतड़ी अमावस्या (bhootadee amaavasya) पर मान्यता है कि शरीर में लगी बुरी आत्माओं को भगाने के लिए यह एक दिन तय किया गया है, इसीलिए मध्यप्रदेश में नर्मदा घाटों (narmada ghats) पर भूतों का मेला लगता। माना जाता है कि इस दिन नर्मदा (Narmda) में डुबकी लगाने से प्रेत-आत्माओं से छुटकारा मिलता है।



    वहीं, मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी मोक्ष की प्राप्ति के लिए बड़वाह नावघाट खेड़ी में महिला तांत्रिकों ने अपनी जुबान तलवार से काट कर तलवार पर खून लगाया और चुनरी लगाकर बाहरी विपत्तियों से प्रभावित लोगों की बाधा है दूर की. लोगों की आस्था और श्रद्धा है तभी तो इतनी बड़ी संख्या में लोग नर्मदा स्नान और तांत्रिक क्रियाओं को अंजाम देने पहुंचते हैं। वहीं पूजा स्थल पर किसी ने काली माता की तो किसी ने भेरू बाबा के साथ निशान त्रिशूल-तलवार का पूजन किया।
    उल्लेखनीय है कि नए वर्ष गुड़ी पड़वा के पहले चैत्र माह की अमावस्या पर बड़ी संख्या में लोग मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अनेक गांव-कस्बों और शहरों से नर्मदा स्नान करने पहुंचते हैं।

    बता दें कि चैत्र की भूतड़ी अमावस्या पर बड़वाह के नर्मदा तट पर में मालवा निमाड अंचल सहित राजस्थान से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और तांत्रिक क्रियाओं को अंजाम देने पहुंचे थे1 बड़वाह नावघाट खेड़ी में महिला तांत्रिकों ने अपनी जुबान तलवार से काट कर चुनरी लगाई और बाहरी विपत्तियों से प्रभावित लोगों की बाधा दूर की।

    लोगों की नर्मदा स्नान और तांत्रिक क्रियाओं पर काफी आस्था और श्रद्धा है तभी तो इतनी बड़ी संख्या में लोग नर्मदा स्नान और तांत्रिक क्रियाओं को अंजाम देने पहुंचते हैं। भूतड़ी अमावस्या पर बाहरी बाधा से ग्रस्त लोगों को ओझाओं-बाबाओं ने नर्मदा जल में झाड़-फूंक करते हुए स्नान कराया।

    Share:

    वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती पर तेज रहेगी भारत की वृद्धि, RBI ने कहा- दूसरी तिमाही से बढ़ी रफ्तार

    Wed Mar 22 , 2023
    मुंबई। वैश्विक अर्थव्यवस्था में भले ही धीमापन रहे, लेकिन भारत वित्त वर्ष 2022-23 में विकास की तेज गति को बनाए रखेगा। आरबीआई के एक लेख में कहा गया है कि हम भारत के बारे में आशावादी बने हुए हैं, भले ही कितनी भी कठिनाइयां हों। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के फरवरी में जारी आंकड़ों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved