गुना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी जैसा कि पूर्व अनुमान लगाया जा रहा था कि मतगणना के दौरान गंभीर लापरवाही बागड़ बढिय़ा हो सकती हैं आम जनता की आशंका सही साबित हुई और महू खान पंचायत से सरपंच पद प्रत्याशी जोकि 25 जून को गिनती के दिन पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त पत्र के द्वारा 2 वोटों से जीत हासिल की थी लेकिन मतगणना के दौरान उसे 2 वोटों से हरा दिया काफी हंगामा हुआ किसी भी अफसर अधिकारी ने उक्त महिला का शिकायती आवेदन तक नहीं लिया वह लगातार उसे टरकाते रहे। अब महिला सरपंच उम्मीदवार पति ने कहा कि वह ग्वालियर भोपाल से लेकर दिल्ली तक न्याय के लिए गुहार लगाएंगे।
मतगणना घंटों देरी से शुरू, जीते प्रत्याशी को हार का प्रमाणीकरण।
मतगणना का काम गुरुवार को पीजी कॉलेज में करीब चार घंटे देरी से शुरू हुआ जहां पर पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधि व चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी व उनके परिजन पहुंचे मतगणना पत्रक में भारी गड़बड़ी देखने को मिली महूखान पंचायत में सरपंच पद प्रत्याशी लक्ष्मीबाई अहिरवार को जहां पीठासीन अधिकारी ने हस्ताक्षर युक्त पत्र 25 जून को सौंपा जिसमें वह 2 वोट से विजई हुई लेकिन मतगणना के दौरान हेराफेरी की गई जिसमें राधाबाई को विजयी घोषित किया गया, लक्ष्मी बाई व उसके पति ने हंगामा किया तो एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई लेकिन किसी भी अफसर ने सुनवाई नहीं की मतगणना स्थल पर मौजूद अफसर मामले को टालते हुए नजर आए।महिला के पति ने जिला प्रशासन के अफसरों पर हेराफेरी गड़बड़ी कर प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को जिताने का आरोप लगाया है साथ ही मामले को लेकर उच्च स्तर पर जाने की बात भी कही।
21 लाख रुपया खर्च कर मुझे हराया न्याय के लिए दिल्ली तक लडूंगा।
जिले की महूखान पंचायत में वोट डालने के बाद जब गिनती हुई तो लक्ष्मीबाई अहिरवार को 2 वोटों से विजई घोषित किया जिसका पत्र भी पीठासीन अधिकारी के द्वारा दिया गया लेकिन मतगणना के दौरान उसे हरा दिया महिला के पति ने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने 21 लाख रुपया अफसरों को खर्च कर मुझे हराया है जिसके लिए मैं भोपाल से लेकर दिल्ली सुप्रीम कोर्ट तक फरियाद करूंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved