• img-fluid

    महिला पुलिस अधिकारी ने अपने होने वाले पति को किया गिरफ्तार

  • May 06, 2022

    नगांव (असम)। फोन पर विधायक ()MLA को सबक सिखाने जाने को लेकर वायरल हुई वीडियो से सुर्खियों में आई महिला पुलिस अधिकारी जोनमनी राभा (Woman Police Officer Jonmani Rabha) एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार उसने अपने होने वाले पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए गिरफ्तार करवाया है।

    पुलिस ने बताया है कि राणा पगाग (22, माजुली) को नगांव पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मनोज राजवंशी ने गिरफ्तार किया है। राणा के खिलाफ उसकी प्रेमिका पुलिस अधिकारी जोनमनी राभा ने नगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वयं को ओएनजीसी का पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बताकर लाखों रुपए ठगी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है।



    घटना के संबंध में नगांव महिला थाना की एसआई जोनमनी राभा ने बताया कि राणा पगाग से मेरी पहचान वर्ष 2021 में हुई थी। उससे मेरी पहचान एक ओसी ने करवाया था, जिसके बाद उसने मुझे शादी का प्रस्ताव दिया। मैंने उसे कहा कि शादी करने के लिए मेरे माता-पिता से बात करनी होगी। मेरे परिजनों से बात करने के बाद हम दोनों की रिंग इंगेजमेंट हो गयी।
    महिला पुलिस अधिकारी ने बताया है कि उसका मंगेतर स्वयं को ओएनजीसी का पीआरओ बताया करता था। हाल ही में मुझे तीन व्यक्तियों ने शिकायत दिया कि वह 25 लाख रुपए की ठगी किया है। इसके बाद मैंने तीनों लोगों से इस मामले की शिकायत पुलिस से करने को कही। इसके बाद मैंने उससे इस बारे में जानना चाहा तो पराग ने मुझे पहले बताया कि प्रोजेक्ट पास होने के बाद पैसा मिल जाएगा। मैंने उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि किसी भी प्रकार का प्रोजेक्ट ही नहीं है।

    जिसके बाद मैंने उसके खिलाफ नगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से कई बैंक के पासबुक, चेक, एटीएम कार्ड सहित कई सील, मोहर पाया गया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। महिला पुलिस अधिकारी ने कहा, मैं भी चाहती हूं कि उसे कानून के तहत सजा दी जाए। एजेंसी/(हि.स.)

    Share:

    एलन मस्क बन सकते हैं ट्विटर के अस्थायी सीईओ

    Fri May 6 , 2022
    वाशिंगटन । माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का 44 बिलियन डॉलर देकर अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) के अस्थायी सीईओ (temporary CEO) बनने की उम्मीद है। यह जानकारी इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने दी है। दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क टेस्ला इंक के सीईओ हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved