इंदौर। इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai) जाने के लिए आज सुबह एयरपोर्ट (Airport) पहुंची महू (Mhow) निवासी एक महिला यात्री जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई। इस पर महिला को विमान में जाने से रोकते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम को सौंपा गया, जो महिला की जांच के बाद कोविड केयर सेंटर ले जाएगी।
यूएई सरकार (UAE Government) के निर्देशानुसार यात्रियों (Passengers) को विमान में बैठाए जाने से पहले उनकी कोरोना के लिए रैपिड पीसीआर जांच (Rapid PCR Testing) की जाती है। इसके लिए इंस्टा लैब (Insta Lab) ने एयरपोर्ट पर ही जांच काउंटर खोला है। यहां जांच के दौरान आज सुबह एक महिला यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने तुरंत इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन, एयरलाइंस (Airlines ), प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को दी और तुरंत महिला को आइसोलेट किया।
पति और बच्चे जाएंगे दुबई
अधिकारियों ने बताया कि महिला महू की रहने वाली है और अपने पति तता दो बच्चों के साथ दुबई (Dubai) जा रही थी। पॉजिटिव आने के बाद महिला को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम अपने साथ ले गई। वहीं पति व दो बच्चे फ्लाइट से दुबई (Dubai) जाने के लिए एयरपोर्ट पर ही रुके रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved