img-fluid

इन्दौर से दुबई जा रही महिला यात्री निकली कोरोना पॉजिटिव

October 27, 2021

इंदौर। आज दोपहर 12.25 बजे इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai) जाने वाली फ्लाइट (Flight) में जाने के लिए एयरपोर्ट (Airport) पहुंची एक वृद्ध महिला यात्री जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई। इस पर यात्री को फ्लाइट में जाने से तुरंत रोकते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम को सौंपा। इससे पहले भी दो बार दो यात्री पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
1 सितंबर से शुरू हुई दुबई फ्लाइट (Dubai Flight) को लेकर यूएई सरकार (UAE Government) के निर्देश हैं कि यात्री को अपने साथ 48 घंटे पहले तक की नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट (Negative RTPCR report) रखना जरूरी है और यात्रा से छह घंटे पहले एक नेगेटिव पीसीआर रिपोर्ट (Negative PCR Report) लाना भी जरूरी है। इसके चलते रैपिड पीसीआर की जांच एयरपोर्ट पर ही की जाती है। आज यहां जांच के दौरान इंदौर (Indore) की ही रहने वाली एक 72 वर्षीय महिला यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गईं। इस पर लैब ने एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) और एयरलाइंस को जानकारी दी। इस आधार पर महिला को जाने से रोक दिया गया। इस पर महिला के साथ जा रहे उनके पति ने आपत्ति लेते हुए कहा कि उनके पास इंदौर की ही एक लैब की नेगेटिव रिपोर्ट है, लेकिन प्रबंधन ने रैपिड पीसीआर में पॉजिटिव आने की बात पर महिला को जाने नहीं दिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंप दिया।

आज दुबई फ्लाइट में 133 यात्रियों की बुकिंग
एयर इंडिया (Air India) अधिकारियों ने बताया कि आज दुबई फ्लाइट में 133 यात्रियों की बुकिंग है। इनमें से 108 इंदौर से और 25 बैंगलुरु से हैं। महिला के पॉजिटिव आने पर दो यात्री कम जाएंगे। इससे जाने वाले यात्रियों की संख्या 131 होगी। इससे पहले 15 सितंबर को एक युवक और 13 अक्टूबर को एक महिला भी जांच के दौरान पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिन्हें जाने से रोका गया था।

जैन परिवार सहित 10 और मिले पॉजिटिव…
9 कोरोना मरीज के बाद 10 और मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें जैन परिवार के ही 4 सदस्य शामिल हैं, जो सपना-संगीता रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत में रहते हैं। इन सभी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है और कोविड केयर सेंटर से लेकर अस्पतालों में इन मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। कल रात जारी बुलेटिन में जो नए मरीज मिले हैं वे रोबट चौराहा रिंग रोड, सपना-संगीता के अलावा टेलीफोन नगर, न्यू नगीन नगर, शांति निकेतन और नाबार्ड पार्क एसवी रोड, हीरा नगर क्षेत्र के पाए गए हैं। दोनों दिन एक ही परिवार के अधिक लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई।


Share:

‘आप शो छोड़कर चले जाएं’, एंकर से भिड़ने के बाद Shoaib Akhtar ने LIVE TV पर दिया इस्तीफा

Wed Oct 27 , 2021
नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत जब से हुई है पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में भारत को हराया, उसके बाद पूर्व क्रिकेटर लगातार टीवी पर छाए हुए हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ पाकिस्तानी टीवी पर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने लाइव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved