इंदौर। आज दुबई (Dubai) जाने वाली फ्लाइट (Flight) के लिए सुबह एयरपोर्ट (Airport) पहुंची एक महिला यात्री रेपिड पीसीआर (PCR) जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव (Corona possitive) पाई गई। इसके बाद एयरपोर्ट (Airport) प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग (health Department) को सूचना देते हुए महिला यात्री को फ्लाइट (Flight) में जाने से रोक दिया। इस पर महिला और उनके पति ने एयरपोर्ट (Airport)पर हंगामा किया।
आज की फ्लाइट (Flight) में कुल 157 यात्रियों ने बुकिंग की है। इनमें से 108 इंदौर (Indore) से और 49 बेंगलुरु के शामिल हैं। एयर इंडिया (Air india)ने 17 माह बाद एक बार फिर इंदौर से दुबई (Indore Dubai) की सीधी उड़ान शुरू की है और शुरुआत से ही इस फ्लाइट को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यह फ्लाइट आज भी आज भी यह 97 प्रतिशत पैसेंजर लोड के साथ रवाना होगी।
छह सप्ताह बाद एयर इंडिया ने सिस्टम पर सुधारा समय
कंपनी ने शुरुआत में घोषित किया था कि यह फ्लाइट दोपहर 12.35 बजे इंदौर से रवाना होगी और चार घंटे में दुबई पहुंचेगी, लेकिन पहले ही दिन यह फ्लाइट तीन घंटे में ही दुबई (Dubai) पहुंच गई थी, लेकिन वहां उतरने का समय तय होने के कारण फ्लाइट (Flight) को पहले लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और एक घंटे विमान (Flight) हवा में घुमाने के बाद उतारा जा सका। इसे देखते हुए अगले सप्ताह से कंपनी ने फ्लाइट का समय 12.35 से बदलकर 1.15 बजे का कर दिया था। हर बार फ्लाइट इसी समय पर रवाना हो रही थी, लेकिन सिस्टम पर इस फ्लाइट के समय को सुधारा नहीं गया था। इससे यात्री समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचकर परेशान हो रहे थे, लेकिन आज से इस फ्लाइट के समय को अपडेट कर दिया है।
पिछले माह पॉजिटिव आया यात्री आज होगा रवाना
15 सितंबर को इंदौर से इस फ्लाइट में जा रहे एक यात्री की रिपोर्ट जांच के दौरान पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे फ्लाइट में जाने से रोक दिया गया था। लैब के मुताबिक आज यह यात्री स्वस्थ हो दुबई जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved