बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार (Karnatka Govt.) की एक अधिकारी की उनके बेंगलुरु आवास पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस (Police) ने बताया कि महिला अधिकारी प्रतिमा की शनिवार रात बेंगलुरु में उनके घर में हत्या कर दी गई. वह कर्नाटक सरकार (Karnatka Govt.) के माइन्स और भूविज्ञान विभाग में उप निदेशक के रूप में कार्यरत थीं. बेंगलुरु के सुब्रमण्यपोरा में उनके आवास पर उनको चाकू मार दिया गया. पुलिस ने बताया कि 45 साल की महिला अधिकारी प्रतिमा के ड्राइवर (Driver) ने ऑफिस के बाद उनको उनके घर पर छोड़ दिया, कथित तौर पर रात 8:30 बजे के आसपास उनकी हत्या कर दी गई.[relost]
जिस घर में प्रतिमा की हत्या की गई, वहां वह पिछले आठ साल से ज्यादा समय से रह रही थीं. घटना के समय उनका बेटा और पति तीर्थहल्ली में थे. रविवार सुबह जब प्रतिमा के भाई उनके घर पहुंचे तो बहन को मृत पाया. उन्होंने एक रात पहले भी प्रतिमा को फोन किया था, लेकिन उनको फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला. बहन की मौत की जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर की तलाश के साथ ही सभी सुरागों की जांच की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved