वाशिंगटन। एक तरफ जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों को जोड़ने का माध्यम है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस मंच का इस्तेमाल अपनी घटिया हरकतों (Dirty Tricks) को अंजाम देने के लिए भी करते हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida, USA) की एक इन्फ्लूएंसर की घटिया हरकत जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस महिला इन्फ्लुएंसर को अपने पालतू कुत्ते के साथ सेक्स करने और इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला की पहचान 27 वर्षीय लोगन गुमिंस्की के रूप में हुई है। खुद को ‘डॉग मॉम’ बताने वाली इस इन्फ्लूएंसर के सोशल मीडिया पर लगभग 15,000 फॉलोअर्स हैं।
फिलहाल महिला के खिलाफ अदालत में मुकदमा चल रहा है और उसे 10 हजार डॉलर के बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस ने उसे बीते 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था और उस पर दो गंभीर अपराधों के जुर्म में केस दर्ज किया गया है, जिनमें जानवर के साथ यौन गतिविधि में शामिल होना और ऐसी वीडियो को पब्लिक करने के आरोप शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved