img-fluid

इस मशहूर अभिनेता का महिला कलाकारों ने किया शोषण

February 28, 2021

ऐक्टर अजफर रहमान (Ajfar Rehman)आज पाकिस्तानी फिल्‍म इंडस्‍ट्री(Pakistani Film Industry)  में जाना-माना नाम हैं। उन्‍होंने वर्षों की मेहनत के बाद वह मुकाम पाया है जिसका सपना हर कलाकार देखता है। अपने 15 साल के फिल्मी करियर (Film Career)  में अजफर कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स (Interesting Projects) का हिस्‍सा रहे और दर्शकों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। अजफर के घर में बैंकिंग (Banking)का माहौल था लेकिन उन्‍होंने परिवार की परंपरा के खिलाफ जाकर फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry)में कदम रखा। उनका आरोप है कि महिला कलाकारों ने उनका शोषण किया। हाल ही में ऐक्‍टर (Actor) ने एक इंटरव्‍यू (Interview)  के दौरान इन चीजों पर खुलकर बात की।


अजफर रहमान ने बताया, ‘मैं अपने परिवार (Family)  का सबसे अलग लड़का था। जब आप ऐसे परिवार से आते हों जहां आपके चार भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) हों तो ग्लैमर (Glamour)  की दुनिया में कदम रखना आसान नहीं होता है। आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है।’

इंटरव्‍यू में अजफर ने इंडस्ट्री में अपनी सफलता, महिला को-स्टार्स के द्वारा अपने शोषण, #MeToo कैंपेन, कास्टिंग काउच (Casting Couch) और बॉलिवुड ऑफर्स (Bollywood Offers) के बारे में बात की। ऐक्‍टर ने बताया कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी, तब वह अपने किरदारों में ढलने के लिए कड़ी मेहनत करते थे।’

अजफर ने आगे कहा, ‘मेरे लिए खुद को ऐसे इंसान में ढालना बहुत मुश्किल था जिसे फिल्म इंडस्ट्री अपना ले। मैं अब अपनी जिंदगी पर एक किताब (Book) लिखने की प्लानिंग कर रहा हूं जिसे मैं एक डायरेक्टर (Director) को फिल्म के रूप में बनाने के लिए कहूंगा। यह एक बहुत साधारण लड़के की कहानी है जो बड़े सपने देखता है, फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा बनना चाहता है और इसके लिए अलग-अलग रास्ते अपनाता है।’

अजफर के मुताबिक, ‘मेरे लिए यह बहुत रोमांचक सफर रहा है। मैंने हमेशा ही अपने आगे आने वाली चीजों को देखा है और एक ही दिशा में कदम बढ़ाए हैं। ऐसा होने पर ही अच्छी चीजें होती हैं। हमें जीवन में कुछ भी बहुत ज्‍यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। किसी के लिए भी एक कॉम्पिटिशन (Competition) वह इंसान खुद होना चाहिए। यह सुनने में भले ही बचकाना लगे लेकिन यही सच है।’

अजफर ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह कभी भी काम के लिए डायरेक्टर्स के आगे नहीं गिड़गिड़ाए। उन्‍होंने कहा, ‘अगर डायरेक्‍टर्स को लगता है कि आपके अंदर काबिलियत है तो वह आपको काम देंगे। मेरा काम सबके सामने है। ऐसा बहुत बार हुआ है जब कई ऐक्टर्स इंडस्ट्री के परिवारों से आए और फेल हो गए।’

कास्टिंग काउच (Casting Couch)पर रहमान ने कहा, ‘यह काफी समय से हो रहा है और आनेवाले कई वर्षों तक होता रहेगा। मेरी पोजिशन(Position)  के लोग भी कुछ पाने के लिए लोगों का शोषण करेंगे जो कि गलत है। जब मैंने करियर की शुरुआत की थी, तब मुझे भी ऐसे कई ‘ऑफर्स’ दिए गए थे लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि मैंने उन ऑफर्स का जवाब कैसे दिया।’

अजफर कहते हैं, ‘अगर मैं लाखों-करोड़ों लोगों की फैन फॉलोइंग (Fan Following)  के साथ किसी ऐसी बात को सपॉर्ट (Support) करता हूं जो गैर-कानूनी (Illegal)और गलत है तो इसका मतलब होगा कि मैं इन बातों का समर्थन कर रहा हूं। ऐसा मैं कभी नहीं करूंगा।’

#MeToo कैंपेन के बारे में बात करते हुए ऐक्‍टर ने कहा, ‘यह बहुत सेंसिटिव टॉपिक (Sensitive Topic)है। किसी का भी शोषण नहीं होना चाहिए। सभी को जीने का अधिकार है और हर कोई जैसे जीना चाहता है, वैसे जिए। इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी के साथ जबरदस्ती कर सकते हैं। आपकी आपसी सहमति होना जरूरी है। आपके बीच समझ होना जरूरी है।’

अजफर ने बताया कि उनके साथ भी शोषण हो चुका है। उन्‍होंने कहा कि वह पीड़ितों के साथ खड़े हैं लेकिन वह उन लोगों को भी जानते हैं जो #MeToo कैंपेन का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे थे। अजफर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया (Social Media)पर किसी को लेकर खुलासा करना कितना सच्चा हो सकता है। एक मेल आर्टिस्ट (Male Artist) होने के तौर पर कुछ फीमेल आर्टिस्ट्स ने मेरा शोषण किया था। मैं उनका नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं उस बात को नजरअंदाज कर चुका हूं लेकिन महिलाएं हमेशा सही नहीं होती हैं।’

बॉलिवुड (Bollywood) में काम करने को लेकर अजफर रहमान ने बताया, ‘मुझे और मेरे कई साथी कलाकारों को सीमा के उस पार काम करने में दिलचस्पी थी। बॉलिवुड के कुछ रोल्स (Roles) के लिए मुझे ऑडिशन (Audition) देने के लिए कहा गया था लेकिन मेरे सभी ऑडिशंस को बुरी तरह रिजेक्ट (Reject) कर दिया गया।’

Share:

रविवार का राशिफल

Sun Feb 28 , 2021
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.42, ऋतु – बसंत फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, रविवार, 28 फरवरी 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved