इंदौर (Indore)। एक वृद्ध के साथ अनहोनी होने की शंका में उनकी बिल्डिंग में रहने वाले अन्य परिवारों ने फायर ब्रिगेड को फोन लगा दिया। फायर की टीम सीढिय़ों से उनके फ्लैट तक पहुंची तो वृद्ध घर में गहरी नींद में सोते मिले। दरअसल तिलक नगर थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 140 ट्यूलिप हाइट्स बिल्डिंग में रहने वाले एक वृद्ध का काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने उनकी खैरखबर पूछने के लिए दरवाजा खटखटाया। काफी प्रयासों के बाद भी वृद्ध ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों को अनहोनी की चिंता सताने लगी।
उन्होंने फायर ब्रिगेड को कॉल किया और मौके पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन वृद्ध ने दरवाजा नहीं खोला तो टीम के कुछ कर्मचारी बालकनी पर सीढ़ी लगाकर फ्लैट में दाखिल हुए। इसके बाद वृद्ध जागे और बताया कि गहरी नींद में चले जाने के चलते दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved