भोपाल। ग्वालियर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अब मरीजों से मिलने आने वालों को जेब ढीली करनी होगी। अस्पताल प्रबंधन ने प्रवेश के लिए 10 रुपए का पास अनिवार्य कर दिया है। हालांकि मरीज और एक अटेंडर फ्री में प्रवेश मिलेगा। यह व्यवस्था अस्पताल में बेवजह घूमने वालों को रोकने के लिए की गई है। संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है, अब यह अमल में लाई जानी है।
प्रवेश शुल्क वसूलने वाला पहला अस्पताल
ग्वालियर का जेएएच प्रदेश का पहला अस्पताल है जो लोगों से प्रवेश के लिए श्ुाल्क वसूलने जा रहा है। अन्य जिलों में के अस्पतालों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन लोगों के विरोध के कारण शुरू नहीं कर पाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved