नागदा। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2079 की शुरुआत के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हुआ। हिंदू नववर्ष शुरुआत की पहली सुबह जगह-जगह नीम-मिश्री प्रसाद वितरण के आयोजन हुए, वहीं घरों में घट स्थापना के साथ मां की आराधना शुरू की गई। इसी दिन चेटीचंड व भगवान झूलेलालजी की जयंती सिंधी समाज ने हर्षोल्लास से मनाई। इस अवसर पर समाज की अगुवाई में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलालजी की जयंती पर सिंधी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे समाज संरक्षक डॉ. एस.आर. चावला ने मंदिर पर ध्वजारोहण किया। पश्चात भगवान का अभिषेक, पूजन किया गया। सुबह 11 बजे वाहन रैली निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरकर पुन: मंदिर पहुंची। वाहन रैली में समाजजन श्वेत वस्त्र व पगड़ी में शामिल हुए। इसके बाद दोपहर में भजन संध्या में लता शर्मा, माया शर्मा व टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। शाम को मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर पुन: मंदिर पहुंची।
शोभा यात्रा में भगवान झूलेेलाल की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुरेश पंजाबी, समाज अध्यक्ष चंदू टिलवानी, भगवानदास लीलानी, हेमंत दासवानी, हीरालाल खेराजानी, हरीश वजीरानी, नारायणदास खत्री, शंकरदास चंदनानी आदि मौजूद थे। सामाजिक नारी संगठन ने सुबह 8 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित शीतला माता मंदिर पर लोगों को तिलक लगाकर नीम-मिश्री का प्रसाद बांटा। इस अवसर पर महिलाओं ने माता रानी के भजन भी गाए। इस मौके पर संयोजक सीमा सारस्वत, माया कछावा, नागेश्वरी पाल, ऋतु पांडे, कविता तिवारी, जयश्री पांचाल, अन्नपूर्णा शर्मा, शकुंतला अग्रवाल, नीता पोरवाल, सरोज मकवाना, शकुंतला मकवाना, राखी सेठिया, विद्या अग्रवाल, ममता पांचाल, मधु प्रजापत, मधु शर्मा आदि महिलाएं मौजूद थी।
तिलक लगाकर बांटी नीम-मिश्री
नाइस कम्प्यूटर एकेडमी द्वारा शेषशायी चौक पर आगुंतकों को तिलक लगाकर नीम-मिश्री का प्रसाद बांटा। इस मौके पर एकेडमी के सदस्य मनोज सोनी, भेरुलाल टांक, रवींद्र रघुवंशी, गिरधारीलाल सोनी, ओम सोनी, तुलसीराम प्रजापत, गोपाल राठौर आदि मौजूद थे। जन जागृति मंच ने सिविल अस्पताल चौराहा पर लोगों को तिलक लगाकर नीम-मिश्री बांटी। इस मौके पर मंच अध्यक्ष सुरेश रघुवंशी, महासचिव विजय व्यास, सरंक्षक एलएन भावसार, नरेंद्र गरवाल, अनिल डोरवाल, डीएल गोठवाल, कुंदन वर्मा, तेजमल, आरके बैंडवाल आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved