• img-fluid

    इस राशि वालों के लिए चुनौतियों से भरी रहेगी फरवरी, जानें अपने करियर का हाल

  • February 02, 2022


    नई दिल्ली: साल 2022 का दूसरा महीना फरवरी शुरू हो चुका है. ज्योतिष के अनुसार हर महीने बदलने वाले ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के जीवन को प्रभावित करती है. फरवरी 2022 में पांच ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है. इस माह की शुरुआत में ही कुंभ राशि में बुध मार्गी होंगे. उसके बाद कुंभ राशि में सूर्य का गोचर, बृहस्पति कुंभ राशि में अस्त, मकर राशि में मंगल गोचर और फिर शुक्र का मकर राशि में गोचर करियर की दृष्टि से सभी जातकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानें साल के दूसरे महीने में कैसी रहेगी आपकी करियर ग्रोथ.

    मेष (Aries): मेष राशि के जातकों के यह महीना करियर के दृष्टिकोण से अच्छा माना जा रहा है. दशम भाव में मौजूद शनि देव और बुध ग्रह मिलकर अच्छे परिणाम देंगे. दोनों ग्रहों का शुभ संयोग आपको मेहनत और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित करेगा. काम को लेकर एक जोश भी नजर आएगा. नौकरीपेशा लोगों को उनकी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा. वहीं कारोबारियों के लिए भी यह महीना अच्छे परिणाम लेकर आएगा.

    वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के जातकों के लिए भी फरवरी 2022 अच्छा माना जा रहा है. दशम भाव में देवगुरु बृहस्पति की उपस्थिति मनवांछित फल देगी. किसी योजना पर लंबे वक्त से काम कर रहे हैं तो इस वक्त सफलता मिल सकती है. वहीं कारोबार या व्यापार करने वाले लोगों के लिए भी यह अच्छा समय होगा.

    मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के लिए यह वक्त मिलाजुला रहेगा. शुक्र और मंगल का योग आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में बदलाव आएगा. नौकरी में तबादले का संकेत है लेकिन शुक्र और मंगल की युति से तबादला आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. वहीं नौकरीपेशा लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी. जो लोग व्यापार कर रहै हैं उनके लिए यह वक्त सफलता का होगा.


    कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए यह वक्त करियर के क्षेत्र में मिलाजुला रहेगा. महीने की शुरुआत सामान्य रहेगी और किसी विशेष उथल-पुथल का सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि दशम भाव के स्वामी मंगल के छठे भाव में शुक्र के साथ आने से हो नौकरीपेशा लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. वहीं व्यापार और कारोबार करने वाले जातकों के लिए यह महीना बेहतर रहने वाला है.

    सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए यह उतार-चढ़ाव से भरा समय होगा. राहु के दशम भाव में होने से परिस्थितियां प्रतिकूल साबित हो सकती हैं. बनते हुए काम बिगड़ने से आपको निराशा हो सकती है. इस समय विवेक से काम लें तो आप परिस्थितियों पर नियंत्रण रख सकते हैं. कारोबार या व्यापार करने वालों के लिए यह महीना सफलता का होगा.

    कन्या (Virgo): कन्या राशि के लोगों के लिए अच्छा समय है. छठे भाव में उपस्थित बृहस्पति की दशम भाव पर दृष्टि रहेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों को अधिकार और पद में वृद्धि होगी. किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करें और कार्यक्षेत्र में सतर्क रहें. वहीं कारोबारियों और व्यापारियों के लिए यह मिलाजुला समय रहेगा.

    तुला (Libra): तुला राशि के लोगों के लिए फरवरी 2022 सफलता लेकर आएगा. चौथे घर में बुध, सूर्य और शनि का संयुक्त होकर दशम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखना आपके लिए कामयाबी का संकेत है. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का भरोसा प्राप्त होगा और पदोन्नति हो सकती है. वहीं ग्रहों की स्थिति का फायदा कारोबार और व्यापार दोनों में होगा.

    वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए करियर के दृष्टिकोण से यह समय बेहद अच्छा रहने वाला है. बृहस्पति की दृष्टि दशम भाव पर होने और शनि के तीसरे भाव में होने का आपको फायदा मिलेगा. पूर्वार्ध में सूर्य के तृतीय भाव में शनि के साथ होने से नौकरी मिलने में कुछ परेशानी हो सकती है. उसके बाद नौकरी कर रहे जातकों के लिए उत्तम समय होगा.


    धनु (Sagittarius): धनु राशि के लोगों के लिए करियर के दृष्टिकोण से यह अच्छा समय है. दशम भाव के स्वामी बुध की दूसरे भाव में शनि के साथ उपस्थिति से आपको फायदा होगा. आपकी कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. नौकरीपेशा लोग शारीरिक श्रम की बजाय मानसिक श्रम करने में ज्यादा तत्पर होंगे. कारोबारियों और व्यापारियों के लिए यह उतार-चढ़ाव का समय होगा.

    मकर (Capricorn): मकर राशि के जातकों के लिए यह मध्यम समय है. शनिदेव और बृहस्पति की दशम भाव पर दृष्टि होने से नौकरीपेशा लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में सावधान रहें और गंभीरता से जिम्मेदारी पूरी करें. कारोबारियों और व्यापारियों के लिए यह समय अपेक्षाकृत बेहतर होगा.

    कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए करियर के दृष्टिकोण से यह समय चुनौती भरा रहेगा. आपको कदम फूंक-फूंक कर रखना होगा और समझदारी से फैसले करने होंगे. नौकरी को लेकर मन में कई गलत धारणाएं बनेंगी. कार्यक्षेत्र का वातावरण भी आपको परेशान करने वाला होगा., कई उलझनों की वजह से काम में मन नहीं लगेगा. कारोबार करने वाले जातकों के लिए यह समय सफलता का होगा.

    मीन (Pisces): मीन राशि के जातकों के लिए करियर के दृष्टिकोण से यह उतार-चढ़ाव से भरा समय होगा. बृहस्पति के द्वादश भाव में होने से नौकरी में भागदौड़ रहेगी. काम का दबाव ज्यादा होगा और इसकी वजह से मानसिक परेशानी बढ़ सकती है. कारोबार के लिहाज से यह उत्तम समय साबित होगा.

    Share:

    विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

    Wed Feb 2 , 2022
    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया (Released Manifesto) है। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देहरादून में कांग्रेस के घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ को जारी करते हुए इसमें शामिल मुख्य बातें बताईं। पार्टी के घोषणा पत्र में रोजगार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved