नई दिल्ली। दुनिया (world) में मंदी के डर (Fear of recession) के बीच अमेरिकी शेयर बाजार (american stock market) घुटनों पर आ गया है। शुरुआती कारोबार (early trade) में अमेरिकी शेयर बाजार के इंडेक्स- डाउ जोन्स और एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट रेंगते नजर आए। एसएंडपी 500 में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, 2.30% लुढ़क कर 3640 अंक पर कारोबार करता दिखा।
डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज की बात करें तो 425 अंक या 1.50% गिरकर 29,270 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि महंगाई को कंट्रोल में करने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ा है और आगे भी बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।
भारतीय बाजार में भी बिकवाली:
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 188.32 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,409.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 57,166.14 अंक तक और नीचे में 56,314.05 अंक तक आया।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,818.10 अंक पर बंद हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved