• img-fluid

    उज्जैन में बैखौफ होते गुंडे..चिमनगंज मंडी थाने के बाहर पेट्रोल पंप पर बीती रात बदमाशों का जमकर आतंक

  • May 15, 2023

    • आरोपियों ने पंप पर किया हमला-जमकर तोडफ़ोड़ की-4 कर्मचारी हुए घायल

    उज्जैन। उज्जैन में बदमाश खुलेआम गुंडागर्दी कर रहें हैं। अपनी धाक जमाने और लोगों को डराने के लिए सार्वजनिक स्थानों को बेखौफ निशाना बना रहे हैं। कुछ इसी तरह का आतंक मचाते हुए गुंडों ने इस बार पेट्रोल पंप को निशाना बनाया है। पेट्रोल पम्प पर शराब के नशे में पेट्रोल भरवाने के लिए आए युवक से जब पम्प के कर्मचारी ने पेट्रोल के रुपए मांगे तो विवाद हो गया और उसके बाद युवक अपने साथियों के साथ आया और पेट्रोल पम्प पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से लैस इन गुंडों ने पोपो की ओर कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में पंप पर भगदड़ की स्थिति मच गई। इस हमले में चार पंप कर्मचारी घायल हुए हैं। यह मामला बीती रात उज्जैन के थाना चिमनगंजमंडी के बहार रोड पर कृषि मंडी गेट के सामने स्थित पेट्रोल पम्प की है। पम्प कर्मियों ने बताया की एक युवक गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए आया था। पेट्रोल भरवाने के बाद जब रुपए मांगे गए तो वह शराब के नशे में था और रुपए ना देते हुए गाली गलौज करने लगा पंप कर्मचारियों ने जब गाली देने से मना किया, तो वह चाकू मारने की धमकी देने लगा। कुछ ही देर में उसके साथी भी दौड़ते हुए आए और कर्मचारियों के ऊपर पम्प पर रखे बेरिकेट उठा कर फेंकना शुरू कर दिए।



    आरोपियों ने तोडफ़ोड़ के साथ कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ा
    गुंडे काफी देर तक बैखोफ पेट्रोल पम्प पर उत्पात मचाते रहे। घटना में पम्प कर्मचारी राकेश शर्मा के हाथ में गंभीर चोट आई है। एक अन्य कर्मचारी देवेन्द्र और अजय भी चोटिल हुए हैं। सूचना मिलने पर थाना चिमनगंज थाना प्रभारी चंद्रिका यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पम्प कर्मचारियों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। बीती रात हुई घटना के बाद आज सुबह चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें एक आरोपी राजा निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपी फरार है। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर मचे इस आतंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुंडों की पहचान भी कर ली और इन गुंडों में एक को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन गुंडों ने जो खुले आम आतंक मचाया है उसका भय पेट्रोल पंप कर्मचारी और इस दृश्य को देखने वाले लोगों के मन में कई समय तक रहेगा।

    Share:

    कुलपति ने कहा कि ईश्वर को जब लगा कि वे सब जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया

    Mon May 15 , 2023
    उज्जैन। विक्रम विश्व विद्यालय के विद्योत्तमा कन्या छात्रावास में मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने माँ की महिमा बताई। कार्यक्रम कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय, मुख्य अतिथि रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. उमा शर्मा, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, प्रो. सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने मातृ शक्ति और माँ की महिमा पर विचार व्यक्त रखे। अध्यक्षीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved