• img-fluid

    जब्ती के डर से हथियार रतलाम से गौतमपुरा लाए

  • June 16, 2021


    इंदौर। राजस्थान पुलिस की सूचना पर गौतमपुरा से गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पुलिस को फिर तीन दिन का रिमांड मिला है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये हथियार बाबू ने रतलाम में छुपाकर रखे थे। वहां जब्त न हो जाएं, इसलिए सुरक्षित रखने के लिए गौतमपुरा भिजवाए थे।
    चार दिन पहले गौतमपुरा पुलिस ने राजस्थान पुलिस की सूचना पर दो आरोपी मोहम्मद हुसैन उर्फ सलील और अकरम शाह को गिरफ्तार किया था। ये दो दिन के रिमांड पर थे। कल फिर पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सांैप दिया गया है। एसपी महेशचंद्र जैन का कहना है कि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि प्रतापगढ़ जेल में बंद बाबू ने हथियारों की खेप पहले से लेकर रतलाम में रखी थी। उसे आशंका थी कि रतलाम में ये खेप पकड़ी जा सकती है, इसके चलते उसे सुरक्षित स्थान पर रखने के उद्देश्य से गौतमपुरा भिजवाई थी, लेकिन यहां भी पुलिस ने हथियार जब्त कर लिए। एसपी का कहना है कि बाइक से हथियार पहुंचाने वाले के अलावा सलमान लाला और अमीर लाला दोनों आरोपियों के संपर्क में थे। इसके चलते उनकी तलाश की जा रही है, ताकि उनका रोल पता चल सके।


    बड़ी मात्रा में राउंड कहां से मिले इसकी जांच
    एसपी का कहना है कि जो हथियार मिले हैं वो न तो देसी हैं न ही विदेशी, लेकिन फैक्ट्री में बने हुए प्रतीत होते हैं। आरोपियों के पास से तीन सौ से अधिक राउंड गोलियां मिली हैं, जो चिंता का विषय है। ये गोलियां लाइसेंसधारियों को सरकारी दुकान से तय मात्रा में मिलती हैं। ये गोलियां इतनी मात्रा में इनके पास कैसे आईं यह जांच विषय है। इसके लिए कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है।


    Share:

    फुटबॉलर स्टार रोनाल्डो के 25 सेकंड के इस वाक्‍य से कोका कोला के शेयर दुनियाभर में धड़ाम

    Wed Jun 16 , 2021
    अभी तक आपने देखा होगा कि एलन मस्क के किसी एक ट्वीट से बिटकॉइन के दाम बढ़ गए या किसी कंपनी के शेयर बढ़ गए. ऐसा ही अब कुछ सॉफ्ट ड्रिंक दिग्गज कोका-कोला के साथ हुआ है और ये फुटबॉलर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए दो शब्दों के संदेश के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved