इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन इंदौर (Indore) में वह कैलाश विजयवर्गीय के लिए रैली करने आ रहे हैं। यह वही कैलाश विजयवर्गीय हैं जिनके ऊपर महिलाओं का अपमान करने के कई आरोप लगे हैं। इसके बावजूद पीएम मोदी का उनके पक्ष में रोड शो करना समझ के बाहर है। यह बातें विधानसभा एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने अमर उजाला से चर्चा के दौरान कहीं।
इसी क्षेत्र से भाजपा ने कैलाश विजयवर्गी (kailash Vijayvargiya) को टिकट दिया है। मंगलवार को इस क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो (road show) होने वाला है। इस विषय में संजय शुक्ला का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह जिन नेताओं के लिए रोड शो करने आ रहे हैं वह महिलाओं का हमेशा अपमान करते रहे हैं।
संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने कहा कि भाजपा (BJP) ने एक नंबर में गुंडों की फौज उतार दी है। मेरा मुकाबला गुंडों से है और क्षेत्र की जनता जानती है कि कौन उनका बेटा है और कौन गुंडा है। मैंने 5 साल इस क्षेत्र में विधायक रहकर बेटा बनकर काम किया है। कोरोना काल हो या कोई भी मुश्किल घड़ी। मैं और मेरा परिवार क्षेत्र की जनता के साथ दिन-रात खड़ा रहा।
संजय शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) को मेरी विधानसभा में कैलाश विजयवर्गीय के लिए रैली करने आना पड़ा। यह दिखाता है की क्षेत्र में मेरी लोकप्रियता कितनी है। भाजपा को इस बात का अहसास हो चुका है कि वह क्षेत्र से हार रही है। खुद भाजपा में अपने राष्ट्रीय महासचिव को मेरे क्षेत्र से चुनाव लड़वाया और अब खुद प्रधानमंत्री मेरे क्षेत्र में रैली करने आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved