इंदौर। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक बार फिर चार प्रवेश परीक्षाओं की तारीख बढ़ा दी है। इनमें पीपीटी, पीएटी, डाहेट और पीएनवीटी शामिल हैं। यह प्रवेश परीक्षाएं अप्रैल में हो जाना चाहिए थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीईबी हर बार इन परीक्षाओं की तारीख बढ़ा देता है। इन परीक्षाओं में करीब 10 लाख छात्र शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा में देरी होने से इनके शैक्षणिक सत्र भी देरी से शुरू होकर विलंब से समाप्त होगा। यह सत्र जुलाई में शुरू होना चाहिए था, लेकिन अब तक प्रवेश प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो सकी है। अब उम्मीद है कि यह परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित हो सकती हैं।
पीईबी ने कुछ दिन पहले इस साल होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर घोषित कर दिया था। इस साल 11 प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं होना हैं। इस कैलेंडर के अनुसार प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 20, 21 जून, प्री-वेटरनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट 4 जुलाई, डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट 4 जुलाई और प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 11, 12 जुलाई को आयोजित होना था। इसके बाद पीईबी ने तय किया कि यह परीक्षाएं अगस्त में आयोजित कराई जाएंगी। हालांकि परीक्षा की तारीख समाप्त होने के करीब आने के बावजूद परीक्षा की तिथि तय नहीं हो सकी थी। इसी बीच पीईबी ने तय किया है कि यह प्रवेश परीक्षाएं अक्टूबर में कराई जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved