ताइपे। चीन(China) की ताइवान (Taiwan) के ऊपर दादागिरी किसी से छुपी नहीं है। पिछले कुछ सालों से चीन लगातार ताइवान (Taiwan) को धमका रहा है। चीन (china) ताइवान की सीमा (Taiwan Border) में अपने फाइटर जेट (fighter Jet)भी भेज चुका है। हालांकि ताइवान (Taiwan) भी इसका मुंहतोड़ जवाब देता आया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन(China) से बढ़ते खतरे के बीच ताइवान ने अमेरिका (America) से एफ-16 फाइटर जेट (F-16 Fighter Jet) की डिलीवरी में तेजी लाने का आग्रह किया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाइडन प्रशासन से ताइवान के अधिकारियों ने अमेरिकी निर्मित एफ-16 की डिलीवरी में तेजी लाने को कहा है। बता दें कि 22 फाइटर जेट्स की बिक्री को 2019 में मंजूरी दी गई थी, आमतौर पर ऐसी डिलीवरी में 10 साल का वक्त लगता है, लेकिन ताइवान को उम्मीद है आग्रह करने से डिलीवरी के समय में तेजी आएगी।
ताइवान ने कहा- अपनी आजादी और लोकतंत्र के लिए लड़ते रहेंगे
चीन की ओर से ताइवान की सीमा में लड़ाकू विमान भेजे जाने के बाद वहां की राष्ट्रपति ने शी जिनपिंग से आग्रह किया था वे इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाएं। इसके बाद भी चीन की कार्रवाई न रुकने पर ताइवान ने भी साफ कर दिया है कि अपनी आजादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए वे पीछे नहीं हटेंगे। उधर, चीन ताइवान को अपना हिस्सा बताता है। उसने यहां तक कह दिया है कि अगर हथियारों के दम पर ताइवान पर कब्जा करना पड़ा, वह उसके लिए भी तैयार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved